Wednesday, December 9, 2015

गुंडई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बीच सड़क पर मेरठ कालेज के छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत तोमर व मेरठ कालेज छात्र नेता गगन सोम और उनके समर्थकों में मारपीट, पथराव व फाय¨रग हुई थी। हमलावर छात्रों के असलहों से निकली एक गोली पीएफ ऑफिस की खिड़की को तोड़ती हुई अंदर खड़े मेरठ रीजनल कमिश्नर ग्रेड-दो विकास सोदाई की कनपटी के बराबर से निकल गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे। इस प्रकरण में दुष्यंत तोमर और गगन सोम की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके से चीकू पंडित और विकास उर्फ विक्की को धर दबोचा। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मंगलवार को एसएसपी दिनेश चंद दूबे के आदेश पर मेडिकल, नौचंदी, लिसाड़ी गेट और भावनपुर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों के यहां पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने सबसे पहले मेडिकल थाना क्षेत्र कीर्ति पैलेस में दुष्यंत तोमर के रिश्तेदार ए-10 निवासी योगेंद्र तोमर के घर छापेमारी की, मगर वहां न महिलाओं के सिवा कोई नहीं मिला। फिर दूसरे पक्ष के मोहित भाटी पुत्र चरत सिंह लेखपाल के घर जागृति विहार सेक्टर नौ में छापा मारा। उसके बाद दुष्यंत तोमर के गांव मऊखास में मकान पर छापा मारा, जहां दुष्यंत की मां थी, पुलिस पूछताछ कर वापस हो गई। फिर शास्त्रीनगर सेक्टर तीन में डा. अशोक गर्ग नर्सिग होम के पास एक मकान में छापा मारा। इस छापेमारी में मुख्य बात यह रही कि मेडिकल एसओ बिंदुबार एसएसपी को अवगत करा रहे थे।
छात्र नेता दुष्यंत तोमर और गगन सोम के अलावा उनके साथियों के भी स्वीच ऑफ हैं। सभी आरोपी अंडर ग्राउंड हो चुके हैं। मंगलवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद रात देर रात तक पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ सके । दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि गगन सोम कचहरी में अपनी जमानत के लिए पहुंचा हुआ है, जिसके बाद पुलिस कचहरी पहुंची और घेराबंदी की, मगर आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।
आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनका समर्थन करने वालों पर कार्रवाई होगी। गुंडई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

No comments:

Post a Comment