शहर कोतवाली क्षेत्र बुढ़ाना गेट के पास एक घर की रसोई में गैस लीक होने से
आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में रसोई के अलावा नजदीक ही कमरे का भी सामान आ
गया। आग को बुझाने के प्रयास में दो व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गए। सूचना पर
कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से करीब एक लाख
से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
बुढ़ाना गेट के पास प्रह्लाद वाटिका में विचित्र वीर पुत्र कालीचरण अपने
परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को विचित्र वीर के घर की रसोई में परिवार के सदस्य
खाना बना रहे थे, तभी गैस का रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई। चंद
सेकेंड में ही आग रसोई के साथ कमरे के सामान में भी पहुंच गई। चीख-पुकार के बीच
परिवार के दो सदस्यों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर
आग के ऊंचे शोले घर की खिड़की और दरवाजों से भी बाहर की ओर आने लगे। मौके पर भगदड़
मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फायर
कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विचित्र ने पुलिस को बताया कि आग में
एक लाख से अधिक का सामान जलकर गया। इंस्पेक्टर कोतवाली अजय कुमार ने बताया कि
विचित्र वीर के अनुसार आग का कारण रसोई में सिलेंडर से गैस रिसाव है।
No comments:
Post a Comment