बहरामपुर-तिगड्डा मार्ग के पास से बुधवार शाम को स्कूल से वापस घर जा रहे
शिक्षक और शिक्षिका से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 25 हजार
व सोने की चेन लूट ली। लेकिन साहस का परिचय देते हुए शिक्षक-शिक्षिका ने एक बदमाश
को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से तमंचा
बरामद कर लिया है। तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मेरठ निवासी रीना राणा और राजकुमार बहरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में
अध्यापन करते हैं। बुधवार शाम को रीना राणा, साथी अध्यापक राजकुमार
के साथ स्कूटी से घर के लिए चली थीं। बहरामपुर-तिगड्डा मार्ग के पास पहले से खड़े
बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर लूटपाट शुरू कर दी। रीना के गले की सोने
की चेन व पर्स छीनकर भागने लगे तो इन लोगों ने शोर मचा दिया। तब तक कई ग्रामीण आ
गए। रीना तथा राजकुमार ने एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन उनके दो साथी भाग गए। सूचना
पर पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया। पकड़े गये बदमाश ने
अपना नाम गोलू उर्फ आयुष गुप्ता निवासी रसूलपुर जाहिद थाना रोहटा व अपने साथियों
के नाम सिकंदर त्यागी और आकाश त्यागी निवासी कैथवाड़ी बताये हैं। गोलू उर्फ आयुष
गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। जानी थाना प्रभारी संजीव
कुमार ने बताया कि बदमाश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment