Monday, November 30, 2009
पुलिस अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी
Wednesday, November 25, 2009
उसके पति के जाने के बाद ममेरा ससुर नरेंद्र सिंह उसके साथ बलात्कार करता था।
Monday, November 23, 2009
मेरठ में मारे गए क्रिकेटर गगनदीप के परिजनों को आर्थिक सहायता
फोटोग्राफर घायल
Sunday, November 22, 2009
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 349 लोगों का अपने घर का सपना शनिवार को पूरा हो गया।
Sunday, November 15, 2009
स्कूल के टायलेट में 11वीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया।
मेरठ के एक स्कूल के टायलेट में 11वीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधिकारी श्रीप्रकार द्विवेदी ने शनिवार सुबह बताया कि कल गंगानगर स्थित इंटरनैशनल स्कूल में बाल दिवस की तैयारियां चल रही थी इसी बीच स्कूल के टायलेट में 11वीं क्लास की छात्रा रेमन सिंह (16)बेहोश मिली। एक दूसरी छात्रा ने रेमन को बेहोश हालत में पाकर सूचना स्कूल प्रिंसिपल पूनम सिंह को दी। रेमन सिंह को पहले एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान छात्रा की रात में ही मौत हो गई। मृतका के पिता सूबेदार मेजर शुभाराम मेरठ में नौ जाट रेजीमेंट में तैनात हैं। डीएम के आदेश पर देर रात ही रेमन सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। शनिवार सुबह छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के परिजन भी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
Thursday, November 12, 2009
न्यूमैटिक इंजन को हल्के फोर वीलर्स के साथ रिक्शे में भी लगाया जा सकेगा।
डॉ. के. एन. मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलिज के स्टूडंट ने एयर से चलने वाला पल्यूशन फ्री इंजन तैयार कर करिश्मा कर दिखाया है। इस इंजन के आविष्कारक हिमांशु सोलंकी ने बताया कि टू स्ट्रोक सिलिंडर वाले इस न्यूमैटिक इंजन को हल्के फोर वीलर्स के साथ रिक्शे में भी लगाया जा सकेगा। एक बार स्टार्ट होने के बाद यह इंजन 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक एयर से चलेगा। ज्यादा रफ्तार होने पर यह अपने-आप पेट्रॉल पर आ जाएगा। एयर के लिए इंजन के साथ एयर कंप्रेशर का इस्तेमाल किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलिज में फोर्थ ईयर मैकेनिकल के स्टूडंट हिमांशु सोलंकी ने मंगलवार को कॉलिज के प्रफेसरों, स्टूडंटस और मीडिया के सामने मंगलवार को ऑटोमोबाइल इंजिन का डिमोस्ट्रेशन किया। उन्होंने कहा कि पेट्रॉल और हवा से चलने वाला यह इंजन शत-प्रतिशत प्रदूषण से रहित है और इसकी आवाज भी कम है। सोलंकी ने बताया कि इस इंजन को बनाने में कॉलिज के स्टूडंट्स पल्लव, हिमांशु त्रिवेदी, प्रमोद, वैभव और सुरभि समेत कई स्टूडंट्स ने सहयोग किया है।
उनके दफ्तर के अंदर ही गोलियों से छलनी कर दिया।
मेरठ से करीब 50 किलोमीटर दूर बागपत के खेकड़ा में राष्ट्रीय लोकदल नेता एवं नगर पंचायत चेयरमैन को उनके दफ्तर के अंदर ही गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बागपत के एसपी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम हुई इस घटना के संदर्भ में बुधवार की सुबह मृतक चेयरमैन हरेंद्र धामा के पुत्र ने 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अभी तक हमलावरों और हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है, लेकिन हमलावरों की मृतक के साथ जरूर गहरी रंजिश रही होगी इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम देते समय इस बात का ध्यान रखा कि किसी भी हालत में धामा जीवित नहीं रह पाएं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खेकड़ा पंचायत चेयरमैन हरेंद्र धामा नगर पंचायत में अपने कार्यालय पर बैठे अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश से बात कर रहे थे। तभी उनके कार्यालय में 2 हथियारबंद युवक घुसे। इससे पहले कि धामा कुछ समझ पाते युवकों ने उनके नजदीक आकर उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। धामा को 6 गोलियां लगीं और 3 गोली वेद प्रकाश को लगीं। धामा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वेद प्रकाश बुरी तरह जख्मी हो गए। हमलावरों का मकसद धामा को ही जान से मारना था। इसलिए हमलावरों का एक साथी दोबारा घटनस्थल पर आया और उसने फिर धामा को गोलियां मारीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपने एक साथी की बाइक पर सवार होकर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वेद प्रकाश को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर दिलली के लिए रेफर कर दिया गया।
Friday, November 6, 2009
सरधना क्षेत्र में जहरीली चाय पीने से एक बच्ची की मौत
ोने और आधा दर्जन लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। मरने वाले बच्ची की बारे में हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मेडिकल अस्पताल के सीएमओ डॉ. अजित चौधरी ने मेडिकल अस्पताल में बीमारों के भर्ती होने की पुष्टि की है। डॉ. अजित चौधरी के अनुसार जहरीली चाय पीने से बीमार लोगों की हालत अब खतरे से बाहर है। अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों ने बताया कि वह गांव के एक दुकानदार से चीनी खरीद कर लाए थे। गुरुवार की सुबह उसकी बनाई हुई चाय पीने पर परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी जिस पर स्थानीय स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।
Tuesday, November 3, 2009
लोनी की चिरोड़ी मंडी को बंद रखने का ऐलान किया गया
Sunday, November 1, 2009
कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई।
कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई। जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। रविवार से शुरू होने जा रहा मुख्य स्नान सोमवार शाम तक जारी रहेगा। मेला अधीक्षक के. के. अस्थाना ने दावा किया है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि बिना इजाजत परिंदा भी पर न मार सके। उन्होंने बताया कि मेले में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ खुफिया इकाई के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से बीस थानों में बांटा गया है। प्रत्येक थाने की कमान एक-एक डीएसपी को सौंपी गई है। उनकी सहायता के लिए एक-एक निरीक्षक और पुलिस बल की तैनाती की गई है। अस्थाना ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 20 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इनका कंट्रोल पैनल मेले में बनाई गई पुलिस लाइन में बनाया गया है। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कैसे कर रहा है। इसकी मदद से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी। फायर बिग्रेड के भी पुख्ता प्रबंध- मेले के दौरान बड़ी संख्या में तंबू लगे हैं, जहां श्रद्धालु भोजन भी बनाते हैं। ऐसे में आग लगने की आशंका बनी रहती है। ऐसी घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए फायर बिग्रेड के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गाजियाबाद समेत गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, पीलीभीत, सहारनपुर से स्टाफ बुलाया गया है। कहां-कहां हैं बचाव के प्रबंध- ब्रज घाट, मेला पुलिस लाइन, मेरठ सेक्टर घाट, बुलंदशहर सेक्टर घाट, हापुड़ सेक्टर घाट, पशुमेला, दिल्ली सेक्टर घाट, मेला पुलिस लाइन घाट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात किया गया है।