Thursday, November 12, 2009

न्यूमैटिक इंजन को हल्के फोर वीलर्स के साथ रिक्शे में भी लगाया जा सकेगा।

डॉ. के. एन. मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलिज के स्टूडंट ने एयर से चलने वाला पल्यूशन फ्री इंजन तैयार कर करिश्मा कर दिखाया है। इस इंजन के आविष्कारक हिमांशु सोलंकी ने बताया कि टू स्ट्रोक सिलिंडर वाले इस न्यूमैटिक इंजन को हल्के फोर वीलर्स के साथ रिक्शे में भी लगाया जा सकेगा। एक बार स्टार्ट होने के बाद यह इंजन 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक एयर से चलेगा। ज्यादा रफ्तार होने पर यह अपने-आप पेट्रॉल पर आ जाएगा। एयर के लिए इंजन के साथ एयर कंप्रेशर का इस्तेमाल किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलिज में फोर्थ ईयर मैकेनिकल के स्टूडंट हिमांशु सोलंकी ने मंगलवार को कॉलिज के प्रफेसरों, स्टूडंटस और मीडिया के सामने मंगलवार को ऑटोमोबाइल इंजिन का डिमोस्ट्रेशन किया। उन्होंने कहा कि पेट्रॉल और हवा से चलने वाला यह इंजन शत-प्रतिशत प्रदूषण से रहित है और इसकी आवाज भी कम है। सोलंकी ने बताया कि इस इंजन को बनाने में कॉलिज के स्टूडंट्स पल्लव, हिमांशु त्रिवेदी, प्रमोद, वैभव और सुरभि समेत कई स्टूडंट्स ने सहयोग किया है।

No comments:

Post a Comment