Thursday, November 12, 2009

उनके दफ्तर के अंदर ही गोलियों से छलनी कर दिया।

मेरठ से करीब 50 किलोमीटर दूर बागपत के खेकड़ा में राष्ट्रीय लोकदल नेता एवं नगर पंचायत चेयरमैन को उनके दफ्तर के अंदर ही गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बागपत के एसपी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम हुई इस घटना के संदर्भ में बुधवार की सुबह मृतक चेयरमैन हरेंद्र धामा के पुत्र ने 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अभी तक हमलावरों और हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है, लेकिन हमलावरों की मृतक के साथ जरूर गहरी रंजिश रही होगी इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम देते समय इस बात का ध्यान रखा कि किसी भी हालत में धामा जीवित नहीं रह पाएं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खेकड़ा पंचायत चेयरमैन हरेंद्र धामा नगर पंचायत में अपने कार्यालय पर बैठे अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश से बात कर रहे थे। तभी उनके कार्यालय में 2 हथियारबंद युवक घुसे। इससे पहले कि धामा कुछ समझ पाते युवकों ने उनके नजदीक आकर उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। धामा को 6 गोलियां लगीं और 3 गोली वेद प्रकाश को लगीं। धामा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वेद प्रकाश बुरी तरह जख्मी हो गए। हमलावरों का मकसद धामा को ही जान से मारना था। इसलिए हमलावरों का एक साथी दोबारा घटनस्थल पर आया और उसने फिर धामा को गोलियां मारीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपने एक साथी की बाइक पर सवार होकर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वेद प्रकाश को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर दिलली के लिए रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment