Sunday, November 1, 2009

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई।

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई। जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। रविवार से शुरू होने जा रहा मुख्य स्नान सोमवार शाम तक जारी रहेगा। मेला अधीक्षक के. के. अस्थाना ने दावा किया है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि बिना इजाजत परिंदा भी पर न मार सके। उन्होंने बताया कि मेले में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ खुफिया इकाई के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से बीस थानों में बांटा गया है। प्रत्येक थाने की कमान एक-एक डीएसपी को सौंपी गई है। उनकी सहायता के लिए एक-एक निरीक्षक और पुलिस बल की तैनाती की गई है। अस्थाना ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 20 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इनका कंट्रोल पैनल मेले में बनाई गई पुलिस लाइन में बनाया गया है। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कैसे कर रहा है। इसकी मदद से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी। फायर बिग्रेड के भी पुख्ता प्रबंध- मेले के दौरान बड़ी संख्या में तंबू लगे हैं, जहां श्रद्धालु भोजन भी बनाते हैं। ऐसे में आग लगने की आशंका बनी रहती है। ऐसी घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए फायर बिग्रेड के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गाजियाबाद समेत गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, पीलीभीत, सहारनपुर से स्टाफ बुलाया गया है। कहां-कहां हैं बचाव के प्रबंध- ब्रज घाट, मेला पुलिस लाइन, मेरठ सेक्टर घाट, बुलंदशहर सेक्टर घाट, हापुड़ सेक्टर घाट, पशुमेला, दिल्ली सेक्टर घाट, मेला पुलिस लाइन घाट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment