Sunday, November 22, 2009

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 349 लोगों का अपने घर का सपना शनिवार को पूरा हो गया।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 349 लोगों का अपने घर का सपना शनिवार को पूरा हो गया। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत दिल्ली- बुलंदशहर बाईपास योजना के सेक्टर-9 में बने मकानों पर इन लोगों को कब्जा दे दिया गया। यहां पर 1500 फ्लैट बनाए जाएंगे। एक समारोह में कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी ने 10 लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी दी। राज्य के कृषि अनुसंधान एवं कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी ने 10 लाभार्थियों फातिमा मैरी, सूरज, नन्हे राम, मेरी एंथनी, देवेंद्र प्रसाद, दयावती, भगवान दास, सुबोध मिश्रा, विजय पाल और पप्पू को फ्लैटों की चाबी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं में अपना घर हर किसी का सपना होता है। इसलिए प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए यह कल्याणकारी योजना शुरू की है। योजना के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योजना में फ्लैट पूरी तरह फ्री दिए जा रहे हैं। इसमें निराश्रित विधवा, निराश्रित विकलांग और बीपीएल कार्ड धारकों को फ्लैट दिए जाएंगे। 23 प्रतिशत भवन अनुसूचित जाति व जनजाति, 27 प्रतिशत भवन ओबीसी व बाकी 50 प्रतिशत भवन जनरल कैटिगरी में रखे गये है। फ्लैट का निर्माण आवास विकास परिषद ने किया है। इनमें दो कमरे, एक किचन, बाथरूम व बालकनी है। सड़क, पार्क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट व पेयजल के लिए प्रत्येक ब्लॉक में ओवर हेड टैंक बनाया गया है। साथ ही हैंडपंप भी लगाए जाएंगे। विकलांगों को ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट दिये जाएंगे। इसमें आवंटी को गृहकर व जलकर नहीं देना होगा। 26.5 करोड़ से 10 एकड़ पर बनी दिल्ली बुलंदशहर बाईपास योजना सेक्टर-9 में कुल 1500 फ्लैट बनाए जाने है। इस अवसर पर डीएम आर. रमेश कुमार, एमएलसी नरेंद्र कश्यप, जीडीए के वीसी एन. के. चौधरी, सचिव नरेंद्र कुमार, चीफ इंजीनियर अनिल गर्ग, आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता सी. के. जैन, अपर आयुक्त विमल कुमार शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment