Sunday, November 15, 2009

स्कूल के टायलेट में 11वीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया।

मेरठ के एक स्कूल के टायलेट में 11वीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधिकारी श्रीप्रकार द्विवेदी ने शनिवार सुबह बताया कि कल गंगानगर स्थित इंटरनैशनल स्कूल में बाल दिवस की तैयारियां चल रही थी इसी बीच स्कूल के टायलेट में 11वीं क्लास की छात्रा रेमन सिंह (16)बेहोश मिली। एक दूसरी छात्रा ने रेमन को बेहोश हालत में पाकर सूचना स्कूल प्रिंसिपल पूनम सिंह को दी। रेमन सिंह को पहले एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान छात्रा की रात में ही मौत हो गई। मृतका के पिता सूबेदार मेजर शुभाराम मेरठ में नौ जाट रेजीमेंट में तैनात हैं। डीएम के आदेश पर देर रात ही रेमन सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। शनिवार सुबह छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के परिजन भी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

No comments:

Post a Comment