असुर राज रावण की जिंदगी के सकारात्मक और उजले पहलुओं को उजागर करने का बीड़ा कौशिकेश्वर ज्योतिर्लिंग रावण मंदिर अनुसंधान समिति ने उठाया है। समिति ने रावण विवाह मंदिर बनाने के लिए सरधना में गंग नहर के किनारे नंगला आडर गांव में भूमि पूजन किया है। मंदिर पर 6 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। रावण का नाम सुनते ही उसके साथ जुड़ा रामायण का नकारात्मक प्रसंग उभरकर सामने आ जाता है। हालांकि समर्थकों का मानना है कि रावण की अच्छाइयों को समाज के सामने लाया ही नहीं गया। गाजियाबाद के कौशिकेश्वर ज्योतिर्लिंग रावण मंदिर और अनुसंधान समिति के अध्यक्ष अनिल कौशिक कहते हैं कि रावण प्रकांड पंडित और महान शिव भक्त था। वह अलौकिक शक्तियों का स्वामी भी था। कुछ का मानना है कि उसकी मौत के समय खुद भगवान राम ने उसे गुरु मानकर लक्ष्मण को उससे शिक्षा लेने के लिए भेजा था। कौशिक का कहना है कि रावण की जिंदगी के सकारात्मक पहलुओं को समाज के सामने लाने के लिए हमने रावण की ससुराल मेरठ को चुना है। मय नामक दानव के नाम पर पहले इस जगह का नाम मयराष्ट्र था। मय की पुत्री मंदोदरी से रावण का विवाह हुआ था। मेरठ जिले की सरधना तहसील में भव्य रावण मंदिर का निर्माण करने के लिए भूमि पूजन किया जा चुका है। मंदिर में नर्मदेश्वर के ज्योतिर्लिंग के साथ रावण की 10 सिर वाली प्रतिमा, मंदोदरी और भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कौशिक ने बताया कि रावण की दस सिरों वाली प्रतिमा दशानन गांव में पहुंच चुकी है। मंदिर के निर्माण के लिए गांव के ही एक व्यक्ति ने दो बीघे जमीन दान की है। मंदिर में स्थापित होने वाली शिव की प्रतिमा 44 फुट ऊंची होगी, जबकि रावण व मंदोदरी की प्रतिमाएं 5-5 फुट की होंगी। इस मंदिर का नाम रावण विवाह मंदिर होगा। मंदिर की दीवारों पर रावण द्वारा लड़े गए युद्धों का चित्रण होगा। मंदिर में 10 जून को ज्येष्ठ दशहरा पर शिवलिंग और रावण की मूर्ति की स्थापन पूरे विधि विधान से की जाएगी। मंदिर निर्माण पर लगभग 6 करोड़ का खर्च आएगा। कौशिक ने बताया कि रावण का दूसरा मंदिर उसके जन्मस्थल गौतमबुद्ध नगर के गांव बिसरख मे बनाया जाएगा। यह मंदिर रावण जन्म मंदिर के नाम से जाना जाएगा। तीसरा मंदिर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में बनाने की योजना है। यहां कैला पर्वत से लाए गए शिवलिंग को देवताओं ने रावण से छल कर स्थापित किया था। कौशिक का कहना है कि वे दशहरे पर रावण दहन के भी विरोधी है। दरअसल रावण का दाह संस्कार हुआ ही नहीं था। ऐसे में एक ब्राह्मण का हर साल दाह संस्कार शास्त्र सम्मत नहीं है।
Wednesday, March 31, 2010
Monday, March 29, 2010
ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत
मेरठ से करीब 35 किलोमीटर दूर कुराली गांव में एक ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा थाना जानी के कुराली गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।
Friday, March 26, 2010
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के परिजनों ने पड़ोस के लड़के पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही हैं। शक्ति नगर निवासी 25 वर्षीय सतीश फंक्शन में डीजे बजाने का काम करता था। वह पड़ोस में रहने वाली पूजा से प्यार करता था। इसका पता चलने पर दोनों के परिजनों ने सतीश की सगाई पूजा से कर दी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के परिजनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इस पर पूजा के घरवालों ने गुस्से में आकर उनकी सगाई तोड़ दी। इससे सतीश परेशान रहने लगा। सतीश ने पूजा के घरवालों पर कई बार शादी के लिए दबाव भी बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सतीश अपने घर के बाहर बैठा था। बाहर से अचानक गोली चलने की आवाज आई तो घरवालों ने बाहर निकल कर देखा तो उन्हें सतीश जमीन पर रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सतीश के परिजनों का आरोप है कि पूजा के भाई बबलू ने सतीश की हत्या की है। पुलिस ने बबलू को उसके घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला भी हो सकता है। सतीश को गोली नजदीक से लगी है। अगर बबलू ने हत्या की तो वह फरार क्यों नही हुआ? पुलिस इस मामले की तहकीकात मे जुटी है।
Tuesday, March 23, 2010
हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग
बकाया हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने किन्नरों की मदद लेने की प्लानिंग की है। निगम को उम्मीद है कि किन्नर उन बड़े बकायेदारों से भी पैसा वसूल लेंगे, जिन्होंने निगम के नोटिस और कुर्की की धमकी की परवाह नहीं की। वसूली के एवज में किन्नरों को कुल राशि का एक पर्सेंट कमिशन के तौर पर दिया जाएगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि कानून से लोग न डरते हो लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा सबको प्यारी होती है। जब किन्नर सुबह सुबह किसी बकायेदार के घर पर वसूली के लिए पहुंचेंगे तो वह बकाया धन का भुगतान जरूर करेगा। किन्नरों के माध्यम से पहले चरण में मुख्यालय जोन में 2 करोड़ रुपये वसूलने का प्रस्ताव है। हालांकि इस मामले में अफसर खुलकर कहने से परहेज कर रहे हैं मगर दबी जुबान वे स्वीकार करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे निगम के पास और कोई रास्ता बचा नहीं है। उनका मानना है इस व्यवस्था से कई तरह की नई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, लेकिन बकाया वसूलने के लिए ठोस कदम उठाना ही होगा।
Monday, March 22, 2010
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।
रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर
मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस और टाटा सूमो में हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस प्रक्वता के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही रोडवेज बस विपरीत दिशा की ओर से आ रहे टाटा सूमो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा सूमो आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा सूमो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बस के कम से कम आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टाटा सूमो में पड़ोस के बागपत जिले के पूरामहादेव के एक परिवार के लोग सवार थे जो कि मेरठ के कूडा गांव में गोद भराई करने जा रहे थे।
Saturday, March 20, 2010
मेरठ-नई डिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना
केंद्र सरकार ने देश में चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना बनाई है जिसमें से एक का निर्माण यू
पी में होगा जो मेरठ को देश की राजधानी से जोड़ेगा। इसके अलावा यूपी के पांच शहरों के किनारे रिंग रोड विकसित करने की भी योजना बनाई गई है। ये पांच शहर कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री आर. पी. एन सिंह ने शक्रवार को बताया कि मेरठ-नई दिल्ली के अलावा अन्य तीन एक्सप्रेस-वे धनबाद-कोलकाता, बेंगलुरु-चेन्नै और वडोदरा-मुंबई के बीच बनाए जाएंगे। मुरादाबाद-डबरेली, गाजियाबाद-अलीगढ़, बरेली-सीतापुर और मुजफ्फरनगर-हरिद्वार राजमार्गों को चार लेन के बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश में 450 किलोमीटर लंबे सीतापुर-कुशीनगर और 128 किलोमीटर लंबे कुशीनगर-आजमगढ़ सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने जा रहा है।
Friday, March 12, 2010
गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या
थाना टीपी नगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सात साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला रेत कर हत्या क र दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। थाना टीपी नगर क्षेत्र में उत्तम नगर निवासी राकेश चाय की दुकान से अपने परिवार का पेट पालता था। उसके चार बच्चों मे सात साल का बसंत सबसे छोटा था। गुरुवार की सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर आया था। दुकान पर कुछ देर रहने के बाद वह टॉयलेट जाने के लिए कहकर वहां से निकल आया। जब एक घंटे बाद भी बच्चा वापस नहीं लौटा तो राकेश ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने पर उसे दुकान से थोड़ी दूरी पर एक खाली प्लॉट में बसंत की लाश पड़ी मिली। हत्या गर्दन रेतकर की गई थी। उसका एक हाथ टूटा हुआ था। हिप पर चाकू से गोदने के निशान भी थे। पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म भी किया गया। राकेश का कहना है कि उसने इसी साल बसंत का नर्सरी में दाखिला कराया था। सूचना पाकर डीआईजी, एसपी सिटी फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
Monday, March 8, 2010
परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था।
बदमाशों की नजरों से अब डॉगी भी सेफ नहीं रहे हैं। यहां के गंगानगर इलाके में बाइक सवार कुछ बदमाश एक बुजुर्ग कपल को रिवॉल्वर दिखाकर उनके पपी को छीनकर भाग गए। बुजुर्ग अब परेशान हैं। उनकी परेशानी इसलिए भी ज्यादा है कि यह पपी उनकी बहू के मायके से आया था। थाना इंचौली क्षेत्र के राजेंद्रपुरम इलाके में रहने वाले ओक चौधरी अपनी पत्नी भांति चौधरी के साथ घूमने निकले थे। उनके साथ पग ब्रीड का पालतू डॉगी लियोना भी था। जब ये लोग चहलकदमी कर रहे थे, तभी पल्सर मोटरसाइकल पर सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके। उन्होंने रिवॉल्वर निकाली और पति-पत्नी पर तान दी। यह देखकर दोनों डर गए। लेकिन बदमाशों ने दोनों से कुछ नहीं कहा और लियोना को छीनकर फरार हो गए। चौधरी कपल ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। चौधरी कपल ने इस घटना की तहरीर थाने में दे दी है। चौधरी ने बताया कि लियोना को उनकी पुत्रवधू अपने मायके से लेकर आई थी। उनके बेटे-बहू नोएडा में रहते हैं। उन्होंने लियोना को काफी प्यार से पाला था। इस घटना के बाद से चौधरी कपल का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारों के मुताबिक, पग ब्रीड के कुत्ते की कीमत करीब 50 हजार रुपये तक होती है। इस ब्रीड के कुत्ते कद में छोटे और काफी समझदार होते हैं। इनका स्वभाव भी काफी शांत होता है इसीलिए पेट लवर्स में ये काफी पॉप्युलर हैं।
Thursday, March 4, 2010
शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।
थाना निवाड़ी के गांव भनेड़ा के नरेश ने गुरुवार सुबह गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मालूम रहे कि उसने पिछले दिनों सुपारी देकर अपनी पत्नी आशा की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वह अपनी इस साजिश में सफल नहीं हो सका और इसका राज दो दिन में खुल गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नरेश और एक अन्य बदमाश फरार चल रहे थे। गुरुवार को उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव भनेड़ा के पास कैथवाड़ी के एक खेत में पड़ा मिला।
Subscribe to:
Posts (Atom)