मेरठ शहर के युवाओं ने प्रेमी जोड़ों को खाप पंचायतों से बचाने के लिए 'उत्तर राज्यीय नवनिर्माण सेना' (यूएनएस) का गठन किया है। इस संगठन ने युवाओं की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। संगठन में शामिल युवाओं का मानना है कि न तो प्यार करना कोई पाप है और न ही इंटरकास्ट मैरिज कोई जुर्म। यूएनएस के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी हर तरह से मदद की जाएगी। ऐसे कपल जो शादी करना चाहते हैं या जिन्होंने शादी कर ली है और अब घरवालों से उनको जान का खतरा महसूस हो रहा है या जो शादी के लिए कोई कानूनी मदद चाहते हैं वे हमारे हेल्पलाइन नंबर 09760000004 पर संपर्क कर सकते हैं। जानी ने बताया कि अब तक कई प्रेमी जोड़ों ने अलग-अलग शहरों से इस हेल्पलाइन पर हमसे संपर्क किया है। हम उनकी मदद कर रहे हैं। हमें पता है कि पंचायतों से टकराना आसान नहीं है लेकिन पूरा भरोसा है कि हम खाप पंचायतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। यूएनएस के पदाधिकारियों का दावा है कि उनके संगठन में देशभर के करीब 50 हजार युवा शामिल हैं। संगठन 5 अगस्त को देहरादून में 'लवर्स पार्टी' का आयोजन करने जा रहा है। इस पार्टी में उन प्रेमी जोड़ों को सामने लाकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की है। जानी ने कहा कि इसका मकसद लोगों के मन से पंचायतों के डर को खत्म करना है। देहरादून के बाद मेरठ, मथुरा और आगरा जैसे शहरों में ऐसी पार्टियों का आयोजन किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment