Friday, August 6, 2010

सत्यवीर हत्याकांड में दरोगा समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चार साल पहले हुए सत्यवीर हत्याकांड में दरोगा समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया गया। डीआईजी ने बताया कि निलंबित सभी पुलिसकर्मी सीबीसीआईडी जांच में दोषी पाए गए। इन सभी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। मेरठ यूनिवसिर्टी कैंपस में 28 जून 2006 को संघर्ष और हत्या के बाद पुलिस गोलीबारी में सत्यवीर की मौत हो गई थी। सत्यवीर के परिजनों ने 11 पुलिसकमिर्यों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में दरोगा प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई। सस्पेंड पुलिसकमिर्यों में से छह मेरठ में ही तैनात हैं।

No comments:

Post a Comment