Monday, June 30, 2014

अपहृत युवती और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु

मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में एक युवती का घर के पास से कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपहृत युवती और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी है। थाना दौराला इंस्पेक्टर जनक सिंह पुंडीर के मुताबिक वारदात शुक्रवार रात 10 बजे की है। दौराला थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ घर के बाहर कूडा डालने आई थी। 
तभी वहां होंडा सिटी कार में सवार कुछ लोग आए और युवती को कार मे डाल कर दिल्ली की तरफ फरार हो गए। युवती की मां ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से युवती का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जिस युवती का अपहरण हुआ है, उसकी 6 जुलाई को गाजियाबाद निवासी युवक से शादी होनी है।

Thursday, June 26, 2014

शूटिंग के दौरान भारी भीड़ जमा होने के कारण हंगामा

घंटाघर पर मंगलवार रात रीजनल फिल्म की शूटिंग के दौरान भारी भीड़ जमा होने के कारण हंगामा हो गया। कलाकारों से बदसलूकी के आरोप लगे। घबराकर कलाकार एक कमरे में बंद हो गए। शूटिग कैंसल करने का एलान कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर लोगों को वहां से हटाया। देर रात पुलिस की सुरक्षा में शूटिंग दोबारा शुरू हुई। पुलिस कलाकारों से छेड़छाड़ के आरोप से इनकार कर रही है। 

Monday, June 23, 2014

बड़ौत निवासी 4 साल और 6 साल की दो सगी बहनों के साथ अज्ञात युवकों ने गैंगरेप किया

दो सगी मासूम बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया है। एक को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदेश सरकार का पुतला फुंक कर आक्रोश जताया। बड़ौत निवासी 4 साल और 6 साल की दो सगी बहनों के साथ अज्ञात युवकों ने गैंगरेप किया। शनिवार कोतवाली में इस मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। रविवार को यहां जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान 4 साल की बच्ची को गंभीर हालत के चलते मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वारदात से गुस्साए लोगों ने बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित की अगुवाई में प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। लोगों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। मेडिकल जांच की रिपोर्ट सोमवार को मिलेगी। 
वहीं, बड़ौत क्षेत्र में युवती से बलात्कार की कोशिश के आरोप आरोप में दो युवकों को जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि बड़ौत के पशु व्यापारी के घर 2 युवा सहयोगी ठहरे थे। आरोप है कि रात में दोनों ने युवती से छेडछाड कर रेप की कोशिश की। दोनों आरोपी लोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Thursday, June 19, 2014

सरकार ने सर्कल रेट से दोगुनी कीमत पर जमीन एक्वॉयर करने का फैसला

प्रदेश सरकार ने परतापुर स्थित हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट में बनाने की राह की अड़चनों को दूर करने के लिए सरकार ने नई कवायद की है। किसानों के विरोध को देखते हुए सरकार ने सर्कल रेट से दोगुनी कीमत पर जमीन एक्वॉयर करने का फैसला किया है। अगर किसान नहीं माने तो नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन एक्वॉयर की जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी जून के अंतिम हफ्ते में वर्तमान हवाई पट्टी पर अपना कब्जा लेकर वहां सीआईएसएफ को तैनात कर जुलाई में यहां काम शुरू करना चाहती है। 
परतापुर में 133 एकड़ जमीन पर हवाई पट्टी बनी हुई है। इसका विस्तार कर एयरपोर्ट बनाने के लिए 392 एकड़ अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता एएआई ने जताई थी। इसमें से 72 एकड़ जमीन 8 विभागों की है। इस जमीन का सर्वे कर निशान लगाने का काम पूरा हो चुका है। बाकी 320 एकड़ जमीन कांशी व गंगोल के 654 किसानों से एक्वॉयर की जानी है। जिला प्रशासन ने किसानों से सर्कल रेट पर जमीन सीधे खरीदने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन किसान इस रेट पर जमीन देने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि सर्कल रेट महज 900 1400 रुपये हैं, जो बहुत कम हैं। किसानो की मांग थी कि उन्हे सर्कल रेट से पांच गुना कीमत दी जाए। इस बात को लेकर किसानों ने धरना प्रर्दशन भी किया था।
 
सोमवार को लखनऊ में एएआइ के क्षेत्रिय अधिशासी निदेशक व प्रोजेक्ट प्रभारी अनुज अग्रवाल, प्रदेश की नागरिक उड्डयन विभाग की महानिदेशक अनिता सिंह, सचिव एसके रघुवंशी और निदेशक देवेन्द्र स्वरूप के बीच हुई मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। इसमें हवाई पट्टी के विस्तार के लिए किसानों से उनकी जमीन सर्कल रेट से दोगुनी कीमत पर लेने का फैसला किया गया है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि अगर इस रेट पर भी किसान जमीन देने को तैयार नहीं होते हैं, तो नए जमीन अधिग्रहण प्रवधानों के तहत इस जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाए। जिला प्रशासन को इस बावत निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से एएआई को हस्तांतरित की जाने वाली 392 एकड़ जमीन एक साल के अंदर निशुल्क हस्तांतरित कर दी जाएगी।
 
वहीं, दूसरी ओर एएआई जून के अंतिम हफ्ते में मौजूदा परतापुर हवाई पट्टी का कब्जा लेने की तैयारी कर रहा है। संभवत यह कार्रवाई 23 जून को हो सकती है। जुलाई में यहां 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
 

Tuesday, June 17, 2014

देश-विदेश में फुटबॉल की मांग

फीफा वर्ल्ड की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। इसके कारण देश-विदेश में फुटबॉल की मांग काफी बढ़ गई है। एक ओर जहां खिलाड़ियों की किक पर उछलती गेंद को देख फुटबाल प्रेमी रोमांचित हो रहे हैं, वहीं इसके पीछे की एक कड़वी सचाई यह भी है कि इन फुटबॉल को तैयार करने की कड़ी प्रक्रिया में महिलाओं के साथ उनके मासूम बच्चे अहम भूमिका निभा रहे हैं। 
वैसे तो फुटबाल तैयार करने से संबंधित अधिकांश सामान फैक्ट्रियों में तैयार किया जाता है। लेकिन इसके बाहर के लेदर खोल की सिलाई ठेकेदारों के माध्यम से कराई जाती है। ठेकेदार फैक्ट्रियों से खोल का कच्चा माल लेकर देहात क्षेत्र की महिलाओं और नाबालिग बच्चों से इस काम को कराते हैं। महिलाओं और नाबालिग बच्चों से सिलाई कराने के पीछे कारण बताया जाता है कि इनकी उंगलियां पतली व नाजुक होती है, इससे सिलाई साफ और एक समान होती है। गांवों मे यह काम कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है। आजकल गांवों में फुटबाल के लेदर के बाहरी कवर को सिलने का काम तेजी से चल रहा है।
 
इस काम में जुटे एक परिवार के मुखिया का कहना है कि इससे परिवार को अतिरिक्त आय हो जाती है। नाबालिग बच्चों से सिलाई कराने के मामले में वे कहते हैं कि आजकल बच्चों की स्कूल से छुटिट्यां चल रही हैं, इसलिए वे अपनी मां को सहयोग दे रहे हैं। साथ ही वे यह भी कहते हैं कि कवर की सिलाई जितनी अच्छी होती है, उन्हें काम उतना ज्यादा मिलता है।
 

Wednesday, June 11, 2014

ट्रेन रोकने की भी रणनीति बनाई

विजय पंडित मर्डर मामले में बीजेपी लगातार गंभीर रुख अपनाए हुए हैं। पार्टी ने हत्या के विरोध और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दादरी में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाकायदा टीमें गठित कर दी हैं। हर रोज अलग टीम व्यापारियों के साथ धरने पर बैठेगी। पार्टी के पदाधिकारियों ने बाकायदा मीटिंग कर रणनीति बनाई है। इसके अलावा ट्रेन रोकने की भी रणनीति बनाई जा रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ठाकुर हरीश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा कैंप कार्यालय में मीटिंग कर उन्होंने इस बाबत रणनीति तैयार की है। मंगलवार को राजा रावल, अश्विनी शर्मा और कपिल गुर्जर के साथ बीजेपी के ग्रेटर नोएडा व कासना मंडल के साथ युवा मोर्चा, पंचायत राज प्रकोष्ठ व समाज कल्याण प्रकोष्ठ ने दादरी में धरना दिया।
बुधवार को जिला उपाध्यक्ष चरनजीत नागर, अनिल पंडित और गणपत सूबेदार के साथ बिसरख मंडल, जेवर नगर मंडल, किसान मोर्चा, श्रम प्रकोष्ठ और गौ-वंश प्रकोष्ठ धरना देंगे। गुरुवार को जिला मंत्री हरीश शिशोदिया, बिजेंद्र चौधरी व सुशील शर्मा के साथ दादरी देहात मंडल, रबुपुरा देहात मंडल, अनुसूचित मोर्चा, विधि और सूचना प्रकोष्ठ के पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे। शुक्रवार को सीनियर नेता सुधा पुंडीर, नीरज शर्मा व योगेंद्र भाटी के साथ जारचा मंडल, जेवर मंडल, महिला मोर्चा, सहकारिता प्रकोष्ठ और मानवाधिकार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता धरना देंगे। शनिवार को जिला मंत्री आरती शर्मा, संतराम जाटव, विजय भाटी आदि के साथ जहांगीरपुर व बिलासपुर नगर, सामाजिक न्याय मोर्चा और व्यापार प्रकोष्ठ के नेता दादरी के धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी होने तक उनका धरना लगातार चलता रहेगा। अगर पुलिस हत्या करने वालों को गिरफ्तार न कर सकी तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उधर, बीजेपी नेता अतुल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक वह चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलन को तेज किया जाएगा। रेल रोकने की भी रणनीति बनाई जा रही है। अगर पुलिस कार्रवाई में फेल होती है तो रेल रोकी जाएंगी।

Wednesday, June 4, 2014

पुलिस चौकी पर अनशन की धमकी

इंचौली थाना क्षेत्र की गंगानगर कॉलोनी से गैंगरेप की शिकार दलित नाबालिग छात्रा को अगवा करने को लेकर विपक्ष और अधिक आक्रामक हो गया है। सोमवार को बीएसपी और बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। बीएसपी के नेताओं ने एसएसपी से मिलकर पुलिस पर पीड़ित परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। बीजेपी के विधायक ने तीन दिन में बच्ची को बरामद न किए जाने पर पुलिस चौकी पर अनशन की धमकी दी। अगवा छात्रा के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बच्ची की हत्या की जा सकती है। दूसरी ओर आरोपी पक्ष की ओर से समाजवादी पार्टी की एक महिला नेता पर मामले में निर्दोषों को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, तमाम दावों के बावजूद पुलिस अगवा छात्रा का कुछ पता नहीं लगा पाई है। 
करीब डेढ़ माह पहले यह 10 साल की छात्रा गैंगरेप का शिकार हुई थी। कक्षा 4 में पढ़ने वाली यह छात्रा रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर से गायब हो गई थी। उसके पिता ने पुलिस में तहरीर देकर रेप के आरोप में जेल भेजे गए एक आरोपी अरविंद की मां सुनीता और दो अन्य के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दावा किया था कि वह जल्द ही बच्ची को बरामद कर लेगी। लेकिन पुलिस आज भी अंधेरे मे तीर चलाती दिखी। उसने कुछ युवकों और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।
 
दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीएसपी के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। वे अगवा बच्ची के पिता के साथ एसएसपी से मिलने भी गए। एसएसपी से मिलकर उन्होंने थाना पुलिस पर पीड़ित परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। अगवा बच्ची के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या की जा सकती है। वहीं, बीजेपी के कैंट क्षेत्र से विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। अग्रवाल ने पुलिस को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान बच्ची बरामद नहीं हुई तो वे गंगानगर पुलिस चौकी पर धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं, इस मामले में सोमवार को आरोपी पक्ष की ओर से भी कुछ लोग सामने आए। उन्होने एसपी की एक महिला नेता पर आरोप लगाया कि उसी के इशारे पर पुलिस झूठा केस बना कर निर्दोष लोगों को फंसा रही है। पुलिस का कहना है कि केस की सभी पहलूओं से जांच हो रही है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उनके घर पर दो कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया है।