Monday, June 30, 2014

अपहृत युवती और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु

मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में एक युवती का घर के पास से कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपहृत युवती और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी है। थाना दौराला इंस्पेक्टर जनक सिंह पुंडीर के मुताबिक वारदात शुक्रवार रात 10 बजे की है। दौराला थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ घर के बाहर कूडा डालने आई थी। 
तभी वहां होंडा सिटी कार में सवार कुछ लोग आए और युवती को कार मे डाल कर दिल्ली की तरफ फरार हो गए। युवती की मां ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से युवती का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जिस युवती का अपहरण हुआ है, उसकी 6 जुलाई को गाजियाबाद निवासी युवक से शादी होनी है।

No comments:

Post a Comment