Wednesday, June 4, 2014

पुलिस चौकी पर अनशन की धमकी

इंचौली थाना क्षेत्र की गंगानगर कॉलोनी से गैंगरेप की शिकार दलित नाबालिग छात्रा को अगवा करने को लेकर विपक्ष और अधिक आक्रामक हो गया है। सोमवार को बीएसपी और बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। बीएसपी के नेताओं ने एसएसपी से मिलकर पुलिस पर पीड़ित परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। बीजेपी के विधायक ने तीन दिन में बच्ची को बरामद न किए जाने पर पुलिस चौकी पर अनशन की धमकी दी। अगवा छात्रा के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बच्ची की हत्या की जा सकती है। दूसरी ओर आरोपी पक्ष की ओर से समाजवादी पार्टी की एक महिला नेता पर मामले में निर्दोषों को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, तमाम दावों के बावजूद पुलिस अगवा छात्रा का कुछ पता नहीं लगा पाई है। 
करीब डेढ़ माह पहले यह 10 साल की छात्रा गैंगरेप का शिकार हुई थी। कक्षा 4 में पढ़ने वाली यह छात्रा रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर से गायब हो गई थी। उसके पिता ने पुलिस में तहरीर देकर रेप के आरोप में जेल भेजे गए एक आरोपी अरविंद की मां सुनीता और दो अन्य के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दावा किया था कि वह जल्द ही बच्ची को बरामद कर लेगी। लेकिन पुलिस आज भी अंधेरे मे तीर चलाती दिखी। उसने कुछ युवकों और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।
 
दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीएसपी के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। वे अगवा बच्ची के पिता के साथ एसएसपी से मिलने भी गए। एसएसपी से मिलकर उन्होंने थाना पुलिस पर पीड़ित परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। अगवा बच्ची के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या की जा सकती है। वहीं, बीजेपी के कैंट क्षेत्र से विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। अग्रवाल ने पुलिस को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान बच्ची बरामद नहीं हुई तो वे गंगानगर पुलिस चौकी पर धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं, इस मामले में सोमवार को आरोपी पक्ष की ओर से भी कुछ लोग सामने आए। उन्होने एसपी की एक महिला नेता पर आरोप लगाया कि उसी के इशारे पर पुलिस झूठा केस बना कर निर्दोष लोगों को फंसा रही है। पुलिस का कहना है कि केस की सभी पहलूओं से जांच हो रही है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उनके घर पर दो कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया है।
 


No comments:

Post a Comment