Tuesday, July 1, 2014

आईटी पार्क डिवेलप करने की योजना

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग ने प्रदेश में आईटी पार्क डिवेलप करने की योजना पर काम तेज कर दिया है। प्रदेश का पहला आईटी पार्क मेरठ में स्थापित किए जाने की कवायद विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। करीब तीन एकड़ जमीन में बनने वाले आईटी पार्क के लिए मेरठ डिवेलपमेंट अथॉरिटी जमीन मुहैया कराएगा। जबकि आईटी पार्क का निर्माण सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) से कराया जाएगा।
मेरठ में स्थापित होने वाले इस आईटी पार्क में प्रदेश सरकार की तरफ से लीज पर जमीन मुहैया कराएगी। प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और आगरा में आईटी सिटी डिवेलप करने की योजना के साथ ही कई दूसरे शहरों में आईटी पार्क बनाने की योजना बनाई थी। जिन शहरों में आईटी पार्क डिवेलप किया जाना है, उनमें गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एक बार मेरठ में आईटी पार्क का काम शुरू होने के बाद दूसरे शहरों में भी आईटी पार्क बनाने की योजना को अंजाम दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार चाहती है कि प्रदेश के बड़े शहरों में आईटी पार्क बनाया जाए। ताकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को शहरों में ही नौकरी मिल सके।
 

No comments:

Post a Comment