Wednesday, July 23, 2014

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राम नाइक

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राम नाइक ने मंगलवार को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि जनता के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। वह संविधान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे।
मंगलवार राजधानी लखनऊ पहुंचे नाइक को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस धनंजय चंद्रचूर्ण शाम 5 बजे राजभवन के दरबार हॉल (गांधी सभागार) में हुए एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह का संचालन प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने किया। यूपी के 28 वें राज्यपाल के तौर पर राम नाइक ने बीएल जोशी की जगह ली। बीएल जोशी ने 17 जून को यूपी के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस बीच उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी कुछ दिनों तक यूपी के कार्यवाहक राज्यपाल रहे। अटल बिहारी बाजपेयी की तेरह महीने की सरकार में राम नाइक रेल के साथ ही गृह, योजना एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन और संसदीय कार्य मंत्रालयों के राज्यमंत्री रहे और एनडीए की सरकार ने नाइक पांच साल तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे थे। वर्तमान में राम नाइक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और बीजेपी शासित राज्य सरकारों की कार्य क्षमता और गुणवत्ता का संवर्धन करने के लिए गठित सुशासन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक थे।

No comments:

Post a Comment