Monday, July 28, 2014

बलात्कार के मामलों से निबटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए

कांग्रेस के टिकट पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ चुकी अभिनेत्री नगमा ने कहा कि यूपी में बढ़ रहे बलात्कार के मामलों से निबटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को कांठ में उनकी पार्टी के नेता एक शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे। बीजेपी पर उन्होंने विवादास्पद बयान देकर शांतिभंग करने का आरोप लगाया। 
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस नेता नगमा गुरुवार को कांवड़ियों से मिलने मेरठ पहुंची थीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगमा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिन पर दिन बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। कानून-व्यवस्था में तुरंत सुधर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों के दिलों में खौफ पैदा करने के लिए फास्ट ट्रैक का गठन हो। नगमा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेता विवादस्पद बयान देकर शांतिभंग करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 26 जुलाई को मुरादाबाद के कांठ में शांतिपूर्ण मार्च निकालेगी। इसमें उनके साथ प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने भी 26 जुलाई को कांठ में अपने कार्यक्रम की घोषण कर रखी है। इस बात की जानकारी जब नगमा को दी गई तो उन्होंने कहा कि उनका मार्च शांतिपूर्ण होगा। नगमा से जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुनाव प्रचार के दौरान उनकी समस्याओं के लिए संर्घष करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इस पर नगमा चुप रही। फिर रटा रटाया जवाब दे दिया। 

No comments:

Post a Comment