Tuesday, December 30, 2014

घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

दिल्ली-देहरादून नैशनल हाइवे पर रविवार रात घाट गांव के पास घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल पाया। सोमवार सुबह ग्रामीणें ने फिर से कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम लगाया। उसके बाद पोस्टमॉर्टम में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण परिजन फिर उग्र हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया।
जीतू, रोहताश और सुनील रविवार रात करीब आठ बजे जुगाड़ पर बैठ कर अपने गांव लौट रहे थे। घाट गांव के मोड़ के पास दिल्ली की ओर से आ रही ऑल्टो कार ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। जुगाड़ के ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जीतू, रोहताश और सुनील को डेड घोषित कर दिया। कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया।

घटना की खबर लगते ही आक्रोशित गांव वालों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। वे मरने वालों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। एसपी सिटी ने गांववालों को भरोसा दिलाया कि सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने पर तहसील के अधिकारी मुआवजे के लिए मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। इस आश्वासन पर ग्रामीणें ने 2.5 घंटे से चल रहा जाम खोल दिया।

Monday, December 29, 2014

इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य हिस्सों में कोहरे और ठंड ने आम जनजीवन की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। सर्दी और शीतलहर के कारण राजधानी में इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और कमी आने का अनुमान जताया है। 
राज्य में मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में शीतलहर और सर्दी का असर जारी रहेगा। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उप्र सहित सभी हिस्सों में शीतलहर का असर दिखाई देगा। गुप्ता के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पूरा उप्र सर्द हवाओं की चपेट में है। 

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान सोमवार को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। राजधानी लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, इलाहाबाद का पांच डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 5.3 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
इधर, शीतलहर की वजह से रेल सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। लखनऊ और कानपुर से होकर दिल्ली आने-जाने वाली लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों पर इसका असर देखा गया है। कई रेलगाड़ियां अपने नियत समय से 10 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शीतलहर की वजह से दर्जनभर रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। 
इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पहले विद्यालयों को 28 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।

गोडसे की प्रतिमा की स्थापना 30 जनवरी को ही

30 जनवरी को मेरठ समेत देश में तीन जगहों पर गोडसे की प्रतिमा की स्थापना पर अड़े हिंदू महसभा के पदाधिकारियों ने रविवार को यहां कहा कि अगर इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो वे तैयार हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए उनसे गोडसे पर बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। ऐसा न करने पर यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में बाजपेयी को सबक सिखाने का ऐलान किया।
शारदा रोड स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक, यूपी के महासचिव नवीन त्यागी और राष्टीय प्रवक्ता राकेश रंजन ने कहा कि मेरठ ऑफिस में जिस स्थान पर भूमि पूजन किया जा चुका है, उसी जगह 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पुलिस की ओर से उनके राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और 15 कार्याकर्ताओं को मुचलका पाबंद करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े लेकिन मूर्ति की स्थापना 30 जनवरी को ही की जाएगी।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कौशिक ने कहा कि ये वही पार्टी है जो अपने शासनकाल में मेरठ से कमेले नहीं बद करा पाई थी। उन्होंने कहा कि अगर बाजपेयी अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे यूपी के महासचिव नवीन त्यागी को उनके खिलाफ उतारेंगे। हिंदू महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत के पिता खुद आजीवन हिंदु महासभा से जुड़े रहे।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मदन ने फोन पर बताया कि मेरठ के अलावा सीतापुर और अंबाला (हरियाणा) के कार्यालयों में भी 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अंबाला में नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी, इसलिए अंबाला को चुना गया है। तीनों मूर्तियां जयपुर से बनवाई गई है। हर मूर्ति की कीमत 80 हजार से 1 लाख के बीच है। इनकी उंचाई 4 से 5 फीट के बीच है। ये मूर्तियां सफेद संगमरमर की बनवाई गई है। एक प्रतिमा को दिल्ली में रखा गया है, जबकि दो प्रतिमाएं अन्य स्थानों पर रखी गई हैं। मदन के अनुसार 2015 में महासभा की योजना देश के अपने अन्य कार्यालायों में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगवाने का है। मुजफ्फरनगर में फरवरी में भूमि पूजन किया जाएगा।

Friday, December 26, 2014

शारदा रोड स्थित एक मंदिर के पास गोडसे की मूर्ति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का हिन्दू महासभा मंदिर बनाने जा रही है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में मंदिर निर्माण के लिए एक अनुष्ठान का भी आयोजन किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। शारदा रोड स्थित एक मंदिर के पास गोडसे की मूर्ति लगाने के लिए बुधवार को भूमि पूजा गई।
इस मौके पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के महासचिव आचार्य मदन ने गोडसे की तारीफ की। गोडसे को इन्होंने असली देशभक्त करार दिया। इन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर पर मोदी सरकार के रवैये की आलोचना भी की।
इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने धर्मांतरण समारोह आयोजन करने का भी ऐलान किया। एडीएम नवनीत सिंह चहल ने मामले की गंभीरता को लेते हुए गुरुवार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर भूमि पूजन करने का आरोप है हम वहां जाकर जांच करेंगे। इन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज हो गया है और किसी के खिलाफ दोष साबित होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नवनीत ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।
एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक और गंभीर मसला है। इन्होंने कहा कि स्थानीय खुफिया विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। सिंह ने कहा कि यदि रिपोर्ट में आरोप साबित होते हैं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा किसी को भी कानून-व्यवस्था पर चोट पहुंचाने की अनुमति नहीं होगी।

Tuesday, December 23, 2014

ग्रेटर दिल्ली राज्य के लिए धरना

 ढिकौली गांव में तड़के गोली मारकर युवक को घायल कर दिया। मामले में बहन के देवर सहित 3 के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना चादीनगर क्षेत्र के ढिकौली गांव में सुबह करीब 5 बजे राकेश (24) पर फायरिंग की गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बताया गया है कि राकेश की बहन की शादी 2010 में हापुड निवासी प्रशांत से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही दोनों में मनमुटाव हो गया था। दहेज का मामला भी चला। बहन गांव में ही रह रही है। पुलिस जांच कर रही है।
एनबीटी न्यूज, बागपत : ग्रेटर दिल्ली राज्य गठन को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्ययक्ष और बीजेपी नेता मुखिया गुर्जर ने वेस्ट यूपी के बागपत सहित 17 जिलो को दिल्ली से जोड़कर ग्रेटर दिल्ली राज्य बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी से जितना रेवेन्यू मिलता है उसका चैथाई भी विकास पर खर्च नहीं होता। सारा पैसा ईस्ट और सेंट्रल यूपी पर खर्च होता है। दिल्ली में शामिल होने से विकास को गति मिलेगी। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग भी हल हो जाएगी। प्रदेश की 21 करोड़ आबादी की समस्याएं और विकास का हल होना लखनऊ में बैठकर संभव नहीं है।

Monday, December 22, 2014

बुजुर्ग को लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया

अक्सर ऐसा होता है कि पुरुष महिलाओं का एमएमएस और विडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। लेकिन मेरठ में इसके ठीक उलट मामला देखने को मिला। यहां एक 20 साल की लड़की ने 70 साल के बुजुर्ग से दोस्ती की, उन्हें नशीली दवा पिलाई और अपने साथ आपत्तिजनक अवस्था में उनका विडियो बना लिया। इसके बाद वह बुजुर्ग को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगी।
पहले उसने 5 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने कहा कि अगर बुजुर्ग के पास उसे देने के लिए कुछ भी नहीं है तो वह उसे अपनी किडनी दे दें। इसके बाद बुजुर्ग ने घबराकर पुलिस से मदद मांगी।
मेरठ के एसएसपी ओंकार सिंह ने शुक्रवार को बताया, "बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद मैंने नौचंडी पुलिस स्टेशन को मामले की जांच करने और आफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।" बुजुर्ग एक रिटायर्ड बैंक एंप्लॉयी हैं और शहर के घंटानगर इलाके में अकेले रहते हैं। वह अक्सर बीमार रहा करते हैं। बुजुर्ग एक केस के सिलसिले में अक्सर कोर्ट जाया करते थे, जहां उनकी मुलाकात इस लड़की से हुई।
लड़की ने बुजुर्ग से मदद का वादा कर उससे दोस्ती कर ली। उसने बुजुर्ग से कहा कि वह उनकी बीमारी का इलाज कराएगी क्योंकि उसने एक हर्बल सेंटर में काम किया है। लड़की ने बुजुर्ग से उस हर्बल सेंटर का मेंबर बनने को कहा। बुजुर्ग ने बताया, "मैंने उसका प्रस्ताव मान लिया और 7 अप्रैल, 2014 को सेंटर का मेंबर बन गया। उसने सेंटर के मालिक और कर्मचारियों से मेरा परिचय कराया। उन्होंने मुझे दवाइयां दीं, जिन्हें मैंने 2 महीने तक लिया।"
बुजुर्ग के मुताबिक, 17 जून को लड़की ने उसे एक 'खास दवाई' दी जिसे लेकर वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह सेंटर के एक कमरे में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। कुछ समय बाद वह लड़की 2 लोगों के साथ वहां आई और उसने बुजुर्ग को एक एमएमएस दिखाया। विडियो में बुजुर्ग को लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था।
बुजुर्ग ने बताया, "तीनों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उन्हें पैसे नहीं दिए तो वे यह विडियो क्लिप इंटरनेट पर डाल देंगे। खुद को बदनामी से बचाने के लिए मैं चुप रहा और अपनी सेविंग्स में से उन्हें 5 लाख रुपये दे दिए। लेकिन उनकी मांग यहीं नहीं रुकी, उन्होंने मुझसे और पैसै मांगे। जब मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए अब कुछ नहीं है तो उन्होंने मुझसे मेरी किडनी मांगी। "

Saturday, December 20, 2014

वेस्ट यूपी में हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन

वेस्ट यूपी में हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों ने गुरुवार को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर दो घंटे तक जाम लगाकर प्रर्दशन किया। इस दौरान उन्होंने इस मांग का विरोध कर रहे इलाहाबाद के वकीलों का पुतला भी फूंका। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम से परेशान कुछ लोगों ने वकीलों से बहस भी की। शुक्रवार को वकील कलेक्ट्रेट, कमिश्नर ऑफिस और रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर प्रर्दशन करेंगे।
गुरुवार 12 बजे सैकड़ों की संख्या में वकील दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित पल्लवपुरम फेज वन के पास पहुंचे। उन्होने यहां डीएमए फर्स्ट स्कूल के सामने जाम लगा कर वेस्ट यूपी में हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रर्दशन शुरू कर दिया। इस कारण दोनों ओर जाम लगने लगा। देखते-देखते दोनों ओर वाहनों की कतार करीब दो किमी लंबी हो गई। जाम से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान वकीलों के साथ मुसाफिरों की बहस भी हुई। इस दौरान महिला वकीलों ने आगे आकर मोर्च संभाल लिया। पुलिस के समझाने के बाद भी वकील नहीं माने। इस दौरान डीएमए के छात्र भी प्रर्दशन कर रहे वकीलों को सर्मथन देने की घोषण की। दो घंटे तक प्रर्दशन करने के बाद दो बजे वकीलों ने जाम खोल दिया।

वेस्ट यूपी हाइकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के सचिव एडवोकेट डीडी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में संघर्ष समिति की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी के नेता उनकी मांग को जायज मानते हैं, लेकिन शायद पॉलिटिक्ल कारणों से वे इसकी घोषणा नहीं कर रहे हैं।

Thursday, December 18, 2014

बुधवार सुबह दो मिनट का मौन

पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकी हमले का दर्द मेरठ के स्कूलों तक पहुंचा। छात्रों ने बुधवार को दो मिनट का मौन रख कर वहां शहीद हुए छात्रों को श्रद्धांजलि दी। यहां आर्मी स्कूल और सेंट्रल पब्लिक स्कूलों के बाहर आर्मी के जवान सर्तकता बरतते दिखाई दिए।

मेरठ के लगभग सभी स्कूलों में पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले में शहीद हुए छात्रों के लिए बुधवार सुबह दो मिनट का मौन रखा गया। मेरठ पब्लिक स्कूल के छात्र हेमंत का कहना है कि आज स्कूल आते समय डर का अहसास हुआ। वहीं, दीवान पब्लिक स्कूल के राहुल का कहना था कि उनके देश की सुरक्षा एजेंसिया उनकी रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ है। उसे इस बात का बेहद दुख है कि आतंकियों ने स्कूल के छात्रों को अपना निशाना बनाया। दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल एचएम राउत का कहना है कि हमारे स्कूल में हमने खुद र्प्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। गेट पर सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के अन्य स्कूल जैसे सेंट मैरी अकैडमी, सोफिया गर्ल्स स्कूल आदि ने भी सामान्य परिस्थितियों के लिए अपने स्तर पर र्प्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया।

Monday, December 15, 2014

जांच नगर मैजिस्ट्रेट को

राजकीय संप्रेक्षण गृह में गुरुवार शाम किशोर बंदियों के हमले का शिकार हुए कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के 4.30 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया। थाना नौचंदी पुलिस ने घटना के समय मौके पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल की तहरीर पर 25 किशोर बंदियों को नामजद और करीब 125 को अज्ञात दिखाते हुए हत्या समेत अन्य संगीन धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं डीएम ने घटना के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। डीएम पंकज यादव ने बताया कि जांच नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
वहीं जिला प्रशासन दूसरे जनपदों के किशोर बंदियों को उनके जनपद में ट्रांसफर करने की मांग करते हुए शासन को अपनी रिपोर्ट भेज रहा है। किशोर बंदियों की उम्र का पता लगाने के लिए मेडिकल जांच कराने की बात भी प्रशासन कर रहा है।
एसओ नौचंदी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 25 किशोर बंदी को नामजद और करीब 125 को अज्ञात में दिखाते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की कई धराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट की धारा-3 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। आईजी आलोक शर्मा के अनुसार प्रत्येक जनपद में संप्रेक्षण गृह बनाने की मांग करते हुए शासन को रिर्पोट भेजी जा रही है। तीन माह पहले ही सभी जनपद की संयुक्त बैठक में इस बात का पहले ही फैसला लिया गया था, लेकिन बुलंदशहर के अलावा अन्य किसी जनपद ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। डीएम पंकज यादव भी मानते हैं कि बिना बंदियों के संख्या बल को कम किए संप्रेक्षण गृह की समस्या खत्म नहीं की जा सकती है। उन्होने कहा कि कानूनी सलाह लेकर इस समस्या से निबटने की तैयारी की जा रही है।
कौन है सूत्रधार और क्या है समस्या : नोएडा से यहां भेजा गया बंदी सुफियान उर्फ राजा भैया को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार 3 माह पहले कोर्ट सुफियान को बालिग घोषित कर चुकी है। उसे नोएडा जेल में ट्रांसफर किए जाने के आदेश भी हो चुके हैं। इसके बावजूद वह अभी तक संप्रेक्षण गृह में ही है। संप्रेक्षण गृह मे हो रही लगातार घटनाओं के पीछे उसी का हाथ उभर कर सामने आ रहा है।
मौजूदा राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का भवन महिला छात्रावास का ही एक हिस्सा है। इसकी क्षमता 100 बंदियों की है, लेकिन यहां फिलहाल करीब 225 बंदी हैं। मेरठ के अलावा जनपद नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के किशोर बंदी भी इनमे शामिल हैं। बिल्डिंग की हालत जर्जर है। संप्रेक्षण गृह में चार केयर टेकर, चार चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी, और रसोईया का पद रिक्त पड़ा है। सुरक्षा के लिए प्रर्याप्त बल उपलब्ध नहीं है। वहीं कई ऐसे बंदी हैं जो अब बालिग हो चुके है, लेकिन उन्हे यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। बंदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और खेलकूद की भी व्यवस्था नहीं है। जानकारों का मानना है कि इन्ही कारणों से बंदी आक्रामक हो रहे हैं।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
29 जनवरी: संप्रेक्षण गृह मे किशोरो ने गाजियाबाद के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।
10 दिसंबर को पेशी से लौटने के बाद पुलिस पर हमला।
1 अक्टूबर को दो किशोर बंदी फरार हो गए थे, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया था।
23 अगस्त को खाना न मिलने के विवाद को लेकर गुस्साए बाल बंदियों ने पुलिस और संप्रेक्षण गृह के स्टाफ को बंदी बना लिया था।
3 सितंबर को पुलिस पर पथराव और मौके पर पहंुचे आला अधिकारियों से गाली गलौज की थी।

4 जून को बंदियों ने नारेबाजी की और फिर भूख हड़ताल पर बैठ गए।

Friday, December 12, 2014

पकड़ी गई लड़कियों में से छह नेपाल की

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और लोकल पुलिस ने बुधवार देर रात कबाड़ी बाजार के रेड लाइट एरिया में छापा मारकर दो कोठों से सात लड़कियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियों में से छह नेपाल की हैं, जबकि एक उत्तरकाशी की है। पुलिस के पास लड़कियों के साथ कुछ बदमाशों के होने की भी सूचना थी। पुलिस को पकड़े गए लड़कों के पास से सेक्सवर्द्धक और नशीली गोलियां मिली हैं। पुलिस लड़कियों के उम्र की जांच के लिए उनका मेडिकल चेकअप करा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि कबाड़ी बाजार में नेपाल से नबालिग लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। साथ ही यह सूचना भी मिली की कोठे पर उनके साथ कुछ बदमाश भी हैं। इस सूचना पर बुधवार रात 10 बजे पुलिस ने दो कोठों पर छापा मारा। पहले कोठे से उन्हें चार लड़कियां और दो लड़के और दूसरे से तीन लड़कियां व दो लड़के मिले। लड़कियों को महिला पुलिस के साथ महिला थाने भेज दिया गया और युवकों को ब्रहमपुरी थाने ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि लड़कियों के उम्र का पता लगाने के लिए उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सीओ स्वर्णजीत कौर का कहना है कि लड़कियां अपने को बालिग बता रही है। मेडिकल रिर्पोट से ही उनकी सही उम्र का पता लग पाएगा। लड़कियों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। पकड़े गए युवक मोहसिन, सोनू, सनी और वसीम मेरठ के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने सेक्सवर्द्धक व नशे की गोलियां बरामद की हैं। छापे के दौरान पुलिस को वहां कोई बदमाश नहीं मिल पाया।

Wednesday, December 10, 2014

मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश

जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच नगर मजिस्ट्रेट करेंगे। डीएम पंकज यादव ने आज बताया कि गत एक दिसम्बर की देर रात थाना लिसाड़ीगेट मेरठ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक सिपाही शहीद हुआ था तथा एक अपराधी मारा गया था।
डीएम के अनुसार सीनियर एसपी के अनुरोध पर मुठभेड़ के मजिस्ट्रीयल जांच के लिये नगर मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नियुक्त किया है तथा निर्देश दिये है कि वह सभी तथ्यों का संग्यान लेकर अपनी जांच रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत करें।
इस घटना मेें एकांत यादव 24 नामक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश भी मारा गया था।

Monday, December 8, 2014

राज्यपाल पर दीक्षांत समारोह को राजनीतिक मंच में तब्दील करने का आरोप

सीसीएस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति राम नाईक शनिवरा को निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से एक घंटा लेट पहुंचे। राज्यपाल ने मात्र 5 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की। इस बात को लेकर छात्रों में रोष दिखा। छात्रों का कहना था कि राज्यपाल के लेट आने की सजा उन्हें क्यों दी जा रही है। वे तो उन्हीं के हाथों डिग्री लेने आए थे। इस अवसर पर कुल 137 छात्रों को डिग्रियां दी गई। योग गुरु भारत भूषण को डिलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल जब 3:30 पर विवि से एयरपोर्ट जाने के लिए निकले तो विवि के बाहर खड़े छात्रसंघ के एसपी समर्थित अध्यक्ष राजदीप विकल और उनके साथियों ने हवा में काले झंडे दिखा कर राज्यपाल को अपनी नाराजगी दिखाई। उनका कहना था कि दीक्षांत समारोह में बीजेपी से जुड़े लोगों को ही तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने राज्यपाल पर दीक्षांत समारोह को राजनीतिक मंच में तब्दील करने का आरोप भी लगाया।

राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि बीकॉम करने के बाद उनकी नौकरी लग गई थी। छुट्टी न मिलने के कारण वे अपने दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पाए थे, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए चार बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जीवन में सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए। अच्छे काम को प्रोत्साहन देना चाहिए। किसी को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

Saturday, December 6, 2014

धोखाधड़ी का अरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर

गोल्ड मेडल समेत एक दर्जन मेडल जीत चुके बेटे के सफलता के शिखर को छूने के सपने को साकार करने के लिए पिता ने अपनी जमीन बेच दी। शूटिंग की ट्रेनिंग देने वाले एक संस्थान के मालिक को जमीन बेचने से मिली रकम से जर्मनी से एयर रायफल मंगाने के लिए 2.28 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। आरोप है कि अब ट्रेनिंग संस्थान का मालिक न रायफल दे रहा है और ना ही रुपए वापस कर रहा है। संस्थान के मालिक पर धोखाधड़ी का अरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बागपत के गांव घुड़सैनी का रहने वाला 12वीं का छात्र अजय यादव नैशनल शूटिंग में गोल्ड मेडल समेत एक दर्जन मेडल जीत चुका है। अजय इंटरनैशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहता है। इसके लिए उसे एक राइफल वालथर-400 की आवश्यकता थी। उसने इसका जिक्र अपने पिता बलवान सिंह से किया। बेटे के सपने को साकार करने के लिए पिता ने 2.5 लाख रुपये में अपनी जमीन बेच दी। अजय यादव के अनुसार रायफल के लिए उन्होंने मेरठ के रोहटा रोड स्थित एक शूटिंग संस्थान के मालिक से संपर्क किया। संस्थान के मालिक की ओर से रायफल दिलाने का भरोसा दिए जाने पर उन्होंने 2.28 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। अजय का कहना है कि अब उन्हें संस्थान का मलिक न तो रायफल दे रहा है और ना ही उनके पैसे वापस कर रहा है। उन्होंने संस्थान के मालिक के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Friday, December 5, 2014

वीसी और रजिस्ट्रार के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई ने नया मोड़

सीसीएस यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। वीसी ने सोमवार को प्रदेश सरकार के रजिस्ट्रार को कार्यभार ग्रहण कराने संबंधी आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि अगर सरकार उनसे इस आदेश का पालन करवाना चाहती है तो वह राज्यपाल के माध्यम से यह आदेश उन्हें भिजवाएं। दूसरी ओर रजिस्ट्रार यह मानने को तैयार नहीं हैं कि वे कार्यमुक्त हो चुके हैं। उनका कहना है कि वे अभी भी रजिस्ट्रार हैं। अब यह विवाद विवि परिसर से निकल कर प्रदेश सरकार और राज्यपाल के बीच आ गया है।
रविवार को रजिस्ट्रार मनोज कुमार चौहान के पद पर बने रहने पर अपने पद से त्यागपत्र देने की बात कहने वाले वीसी विक्रम चंद्र गोयल ने सोमवार को ने कहा कि उन्होंने पत्र भेज कर बता दिया है कि वे सरकार के निर्देश पर रजिस्ट्रार मनोज कुमार को पदभार ग्रहण नहीं करा सकते हैं। राज्यपाल की सहमति के बाद ही वे उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कर सकते हैं। वीसी की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। वीसी राज्यपाल के दिशा निर्देशों को मानने के लिए ही बाध्य होता है।

वीसी ने बताया कि उन्होंने एक कार्यालय आदेश निकाल कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि उप-कुलसचिव डॉ. देशराज विवि के रजिस्ट्रार का कार्य देख रहे हैं। इसलिए सभी पत्रावली उनके सामने पेश की जाएं। वहीं रजिस्ट्रार मनोज कुमार का कहना है कि वे आज भी रजिस्ट्रार हैं।

Monday, December 1, 2014

सभी अनियमितताएं दूर करने के बाद ही फैक्ट्री चलाने के निर्देश

यहां अल आलिया मीट प्लांट को रविवार को जिला प्रशासन की ओर से धारा 133 के अधीन नोटिस जारी कर दिया गया है। एसडीएम सदर की अगुवाई में पहुंची जांच टीम को रविवार को फैक्ट्री में कुछ अनियमितताएं मिली हैं। फैक्ट्री में रखे 90 टन मीट को उसके मैनेजर के हवाले कर दिया गया है। जिस वॉल्व में रिसाव होने के बाद शनिवार की देर शाम प्लांट में काम कर रहे 16 महिलाओं समेत बीस लोग बेहोश हो गए थे, उसे भी ठीक कर दिया गया है। एसडीएम सदर ने फैक्ट्री मालिकों से सभी अनियमितताएं दूर करने के बाद ही फैक्ट्री चलाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार देर शाम मीट प्लांट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण मीट की पैकेजिंग कर रहे मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे थे। इससे वहां अफरातफरी मच गई थी। बेहोश हो जाने के कारण 16 महिलाओं समेत 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी हालत अब ठीक बताई जा रही हैं। इस घटना के बाद डीएम पंकज यादव ने एसडीएम सदर की अगुवाई में के एक जांच कमिटी का गठन कर दिया था। रविवार को एसडीएम सदर रवीश गुप्ता, सीओ किठौर नीतेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज के.के मिश्रा और प्रदूषण विभाग की टीम के साथ जांच के लिए फैक्ट्री पहंचे। एसडीएम सदर ने बताया कि जांच के दौरान उन्होने पाया कि फैक्ट्री के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट तो था, लेकिन फायर सर्टिफिकेट की डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इसके अलावा वहां कोई भी तकनीकी स्टाफ उन्हें वहां नहीं मिला। एसडीएम सदर ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अनियमिताताओं को दूर करने से पहले फैक्ट्री नहीं चलाए जाने के निर्देश भी दे दिए गए है। फैक्ट्री मालिकों के अनुरोध पर दौराला आर्गेनिक्स के विशाल गुप्ता की अगुवाई में आई एक टीम की ओर से उस वॉल्व को ठीक कर दिया गया है, जिसके कारण यह घटना हुई थी।