सीसीएस यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार के बीच लंबे समय से चली आ
रही लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। वीसी ने सोमवार को प्रदेश सरकार के रजिस्ट्रार को
कार्यभार ग्रहण कराने संबंधी आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने राज्य
सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि अगर सरकार उनसे इस आदेश का पालन करवाना चाहती है
तो वह राज्यपाल के माध्यम से यह आदेश उन्हें भिजवाएं। दूसरी ओर रजिस्ट्रार यह
मानने को तैयार नहीं हैं कि वे कार्यमुक्त हो चुके हैं। उनका कहना है कि वे अभी भी
रजिस्ट्रार हैं। अब यह विवाद विवि परिसर से निकल कर प्रदेश सरकार और राज्यपाल के
बीच आ गया है।
रविवार को रजिस्ट्रार मनोज कुमार चौहान के पद पर बने रहने पर
अपने पद से त्यागपत्र देने की बात कहने वाले वीसी विक्रम चंद्र गोयल ने सोमवार को
ने कहा कि उन्होंने पत्र भेज कर बता दिया है कि वे सरकार के निर्देश पर रजिस्ट्रार
मनोज कुमार को पदभार ग्रहण नहीं करा सकते हैं। राज्यपाल की सहमति के बाद ही वे
उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कर सकते हैं। वीसी की नियुक्ति राज्यपाल
द्वारा की जाती है। वीसी राज्यपाल के दिशा निर्देशों को मानने के लिए ही बाध्य
होता है।
वीसी ने बताया कि उन्होंने एक कार्यालय आदेश निकाल कर सभी
कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि उप-कुलसचिव डॉ. देशराज विवि के
रजिस्ट्रार का कार्य देख रहे हैं। इसलिए सभी पत्रावली उनके सामने पेश की जाएं।
वहीं रजिस्ट्रार मनोज कुमार का कहना है कि वे आज भी रजिस्ट्रार हैं।
No comments:
Post a Comment