गोल्ड मेडल समेत एक दर्जन मेडल जीत चुके बेटे के सफलता के शिखर
को छूने के सपने को साकार करने के लिए पिता ने अपनी जमीन बेच दी। शूटिंग की
ट्रेनिंग देने वाले एक संस्थान के मालिक को जमीन बेचने से मिली रकम से जर्मनी से
एयर रायफल मंगाने के लिए 2.28 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। आरोप है कि अब ट्रेनिंग संस्थान का
मालिक न रायफल दे रहा है और ना ही रुपए वापस कर रहा है। संस्थान के मालिक पर
धोखाधड़ी का अरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू
कर दी है।
बागपत के गांव घुड़सैनी का रहने
वाला 12वीं का
छात्र अजय यादव नैशनल शूटिंग में गोल्ड मेडल समेत एक दर्जन मेडल जीत चुका है। अजय
इंटरनैशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहता है। इसके लिए उसे एक राइफल
वालथर-400 की
आवश्यकता थी। उसने इसका जिक्र अपने पिता बलवान सिंह से किया। बेटे के सपने को
साकार करने के लिए पिता ने 2.5 लाख रुपये में अपनी जमीन बेच दी। अजय यादव के अनुसार रायफल के
लिए उन्होंने मेरठ के रोहटा रोड स्थित एक शूटिंग संस्थान के मालिक से संपर्क किया।
संस्थान के मालिक की ओर से रायफल दिलाने का भरोसा दिए जाने पर उन्होंने 2.28 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। अजय
का कहना है कि अब उन्हें संस्थान का मलिक न तो रायफल दे रहा है और ना ही उनके पैसे
वापस कर रहा है। उन्होंने संस्थान के मालिक के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा में धोखाधड़ी
का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment