Monday, December 1, 2014

सभी अनियमितताएं दूर करने के बाद ही फैक्ट्री चलाने के निर्देश

यहां अल आलिया मीट प्लांट को रविवार को जिला प्रशासन की ओर से धारा 133 के अधीन नोटिस जारी कर दिया गया है। एसडीएम सदर की अगुवाई में पहुंची जांच टीम को रविवार को फैक्ट्री में कुछ अनियमितताएं मिली हैं। फैक्ट्री में रखे 90 टन मीट को उसके मैनेजर के हवाले कर दिया गया है। जिस वॉल्व में रिसाव होने के बाद शनिवार की देर शाम प्लांट में काम कर रहे 16 महिलाओं समेत बीस लोग बेहोश हो गए थे, उसे भी ठीक कर दिया गया है। एसडीएम सदर ने फैक्ट्री मालिकों से सभी अनियमितताएं दूर करने के बाद ही फैक्ट्री चलाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार देर शाम मीट प्लांट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण मीट की पैकेजिंग कर रहे मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे थे। इससे वहां अफरातफरी मच गई थी। बेहोश हो जाने के कारण 16 महिलाओं समेत 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी हालत अब ठीक बताई जा रही हैं। इस घटना के बाद डीएम पंकज यादव ने एसडीएम सदर की अगुवाई में के एक जांच कमिटी का गठन कर दिया था। रविवार को एसडीएम सदर रवीश गुप्ता, सीओ किठौर नीतेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज के.के मिश्रा और प्रदूषण विभाग की टीम के साथ जांच के लिए फैक्ट्री पहंचे। एसडीएम सदर ने बताया कि जांच के दौरान उन्होने पाया कि फैक्ट्री के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट तो था, लेकिन फायर सर्टिफिकेट की डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इसके अलावा वहां कोई भी तकनीकी स्टाफ उन्हें वहां नहीं मिला। एसडीएम सदर ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अनियमिताताओं को दूर करने से पहले फैक्ट्री नहीं चलाए जाने के निर्देश भी दे दिए गए है। फैक्ट्री मालिकों के अनुरोध पर दौराला आर्गेनिक्स के विशाल गुप्ता की अगुवाई में आई एक टीम की ओर से उस वॉल्व को ठीक कर दिया गया है, जिसके कारण यह घटना हुई थी।

No comments:

Post a Comment