Sunday, November 30, 2014

मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति और अन्य कीमती सामान चुराया

कर्ज के कारण जैन मंदिर के पुजारी ने ही मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति और अन्य कीमती सामान चुराया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पुजारी को गिरफ्तार कर चुराई गई मूर्ति समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिसकर्मियों को जैनसमाज की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

थाना इंचौली क्षेत्र के गंगानगर ए ब्लॉक स्थित जैन मंदिर से 28 नवंबर की दोपहर भगवान महावीर की रत्नजड़ित मूर्ति, सोने और चांदी के 40 किलों वजन के पात्र चोरी हो गए थे। इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी रोष था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और थाना इंचौली पुलिस ने संयुक्त रूप से पड़ताल शुरू कर दी थी। एसपी क्राइम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया कि चोरी के मामले में मंदिर के पुजारी योगेंद्र जैन को रविवार की सुबह बहचोला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आरए ने बताया कि योगेंद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी आय कम थी और खर्च ज्यादा था, जिस कारण उस पर एक लाख का उधार हो गया था। मंदिर में होने वाले चढ़ावे और मूर्ति को देख उसके मन में लालच आ गया और उसने इन्हें चुराकर उधार से मुक्ति पाने का प्लान बनाया। उसने मंदिर के दोनों दरवाजों की नकली चाबी तैयार बनवा ली थी। 28 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे मौका देखकर उसने सारा समान मंदिर से निकाल लिया था। एसपी आरए ने बताया कि योगेंद्र की निशानदेही पर मूर्ति समेत चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment