Wednesday, November 12, 2014

कर्मचारी ने मंगलवार सुबह अपने ऑफिस में ही जहरीला पदार्थ खा लिया

मेरठ नगर निगम में संपत्ति विभाग के एक फोर्थ ग्रेड कर्मचारी ने मंगलवार सुबह अपने ऑफिस में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे बेहोशी की हालत में पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना की जानकारी से पुलिस इनकार कर रही है। नर्सिंग होम के सूत्रों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। 32 साल के मंसूर अहमद निगम कैंपस स्थित स्टाफ क्वॉर्टर में रहते हैं। निगम के ड्राइवर सत्यपाल सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह मंसूर ऑफिस में बैठे हुए थे। कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। मंसूर की पत्नी शाबिया का कहना है कि घर पर कोई तनाव नहीं था। ऑफिस की तरफ से उसे कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पति के होश में आने पर ही उसे पता चल पाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। नर्सिंग होम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंसूर ने फिनाइल की 6-7 गोलियां खा ली थी, जिसे अब वॉश कर निकाल दिया गया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

No comments:

Post a Comment