Monday, November 17, 2014

आरोपी की जमकर पिटाई

रिश्ते के मामा पर 8 साल की बच्ची को मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखकर कई दिनों तक रेप करने का आरोप है। जब इस मामले की जानकारी बच्ची के पैरंट्स को हुई तो उन्होंने आरोपी को ढूंढ निकाला और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस से कोई मदद न मिलने के बाद मां ने आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने अरोपी की तरफ से अपने परिवार के सामने अपना जुर्म कबूल करने की शर्त पर उसे स्टोर रूम में बंद कर दिया। शनिवार सुबह आरोपी के गले से खून निकल रहा था। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। 
झारखंड निवासी शख्स गंगानगर जोनल पार्क के पास बन रहे फ्लैट में राजमिस्त्री का काम करता है। वहीं, वह अपनी पत्नी और आठ साल की बच्ची के साथ रहता है। मजदूरी करने के बावजूद वह अपनी बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए उसे एक इंगलिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रहा था। एक माह पहले उसके गांव का रहने वाला 38 साल का बद्री राणा ने उसके पास पहुंचा। बच्ची के पिता ने उसे राजमिस्त्री के काम में लगा लिया। बद्री दूर के रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है, इसलिए उसने उसे अपने साथ ही रहने के लिए कह दिया। थोड़े दिन बाद बद्री राणा गांव जाने के बात कह कर वहां से चला गया। इसके बाद बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। इस पर जब बच्ची से पूछा गया तो उसने बताया कि जब उसके माता-पिता काम पर चले जाते थे और वह स्कूल से लौटने के बाद घर पर अकेली होती थी, उस समय बद्री उसे मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाकर वैसा ही करने को कहता था। मना करने पर या किसी को बताने पर वह उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची का कहना है कि 6-7 दिनों तक बद्री ने उसके साथ रेप किया है। 
इस बात की जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता ने गांव में पता किया तो पता चला कि बद्री गांव नहीं पहुंचा है। शुक्रवार को उसे पता चला कि बद्री रोहटा रोड पर बन रही एक बिल्डिंग में काम कर रहा है। इस पर वह अपनी पत्नी के साथ निर्माणाधीन फ्लैट के मालिक की कार में बैठकर शुक्रवार को वहां पहुंचा। बद्री को कार में डालकर उसे अपने घर ले आया। उसने गंगानगर पुलिस चौकी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने थाने पर जाने या फिर समझौता करने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस पर गुस्से में पीड़िता की मां ने डंडा उठा लिया और आरोपी की जमकर पिटाई की। 

पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए माफी मांगनी चाही। इस पर उन्होंने शर्त रखी की अगर वह अपनी पत्नी और परिवार के सामने अपना गुनाह कबूल कर लेगा तो वे उसे माफ कर देंगे। आरोपी ने उनकी शर्त मानते हुए अपने परिजनों को फोन कर मेरठ पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी को वहीं स्टोर रूम में बंद कर दिया गया। शनिवार की तड़के करीब चार बजे बद्री की गर्दन से खून निकल रहा था। बद्री का आरोप है कि उसकी गर्दन पीड़ित बच्ची के पैरंट्स ने काटने की कोशिश की है। वहीं, पैरंट्स ने इससे इनकार किया है। पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment