Saturday, November 29, 2014

4 दिनों में हॉरर किलिंग के तीन मामले

मेरठ के अगल-अलग क्षेत्रों में लगातार 4 दिनों में हॉरर किलिंग के तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को गंगनहर से गर्भवती युवती का शव मिला। गुरुवार देर शाम उसकी शिनाख्त हो पाई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के भाइयों ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को गंगनहर में बहा दिया था। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार दोपहर हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर में गंगनहर से एक युवती का शव मिला। जब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई तो उसकी फोटो अखबारों में छपवाए गए। गुरुवार को शव की शिनाख्त मवाना के पहाड़पुरी की रहने वाली युवती के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों और गांववालों से पूछताछ की तो मामला हॉरर किलिंग का निकला। परिजनों ने बताया कि युवती के पिता ओमी ने दूधली गांव में जमीन ठेके पर लेकर उस पर फसल बो रखी थी। युवती वहां खेत में काम करने जाती थी। इसी दौरान दूधली निवासी एक युवक से प्रेम हो गया। वह गर्भवती भी हो गई। इस पर घरवालों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें बता दिया। मामला सामने आने पर युवती के भाइयों ने उसे मौत के घाट उतारने का मन बना लिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को युवती का भाई सोनू, तहेरा भाई भूरे और उसका दोस्त धर्मपाल उसे रिश्तेदारी में छोड़ने के बहाने बाइक से गांव से चले थे। वे युवती को लेकर गंगनहर पहंचे और वहां तीनों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस अब हत्यारों की तलाश कर रही है। 24 नवंबर को थाना जानी क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी थी। 25 नवंबर को दौराला थाना क्षेत्र में बहन के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम विवाह करने पर उसके भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

No comments:

Post a Comment