Saturday, May 30, 2015

अपनी पत्नी सहित परिवार के 6 अन्य सदस्यों को एसिड फेंककर घायल कर दिया

शुक्रवार को मेरठ के शौकीन नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित परिवार के 6 अन्य सदस्यों को एसिड फेंककर घायल कर दिया। आधी रात के बाद की इस घटना में पीड़िता उस समय गहरी नींद में थी जब आरोपी साजिद ने अपने दोस्त वसीम के साथ उन पर एसिड से हमला किया। आरोपी की पत्नी उज्मा ने अब उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया है।
थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी साजिद अभी भी फरार है। साजिद के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment