शाहजहांपुर
के हरेवा गांव में दलित परिवार की पांच महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना
को सीएम अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस
घटना में शामिल लोगों को बख्शा न जाए। उन्होंने डीजीपी एके जैन को जहां तत्काल
सख्त एक्शन लेने को कहा है। वहीं पीड़ित परिवार की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये की
मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा सोमवार को महिला आयोग की टीम अध्यक्ष जरीना
उस्मानी की अगुवाई में गांव में पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और कहा
कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना
क्षेत्र में आने वाले हरेवा गांव में सर्वेश कुमार पत्नी और 15 साल की बेटी पूजा के साथ शुक्रवार
सुबह साढ़े पांच बजे खेत पर जा रहे थे। रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने उनकी
बेटी का अपहरण कर लिया। उन्होंने थाने में शिकायत भी की पर एक्शन नहीं हुआ। इससे
नाराज पीड़ित परिवार की महिलाएं आरोपी संतोष कुमार के घर में घुस गई। उन्होंने
संतोष के घर की पांच महिलाओं को जमकर पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप है कि इसके
बाद उन्होंने महिलाओं को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया था।
Tuesday, May 19, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment