क्या कोई कैलेंडर हजारों सालों तक चल सकता है? बिजनौर के जोहर अहमद ने एक ऐसा कैलेंडर बनाया है जिसे एक बार
दीवार पर लगाने के बाद सदियों तक वहां से हटाने की जरूरत नहीं होगी। हजारों सालों तक
चलने वाले इस कैलेंडर को बनाने में जोहर को छह महीने का समय लगा।
जोहर का कहना है कि कैलेंडरों को बार-बार बदलने की परेशानी को दूर करने के लिए
उन्होंने यह अनोखा कैलेंजर बनाया है। उनका कहना है कि इससे 10-20 साल पुरानी किसी
घटना का दिन पता लगाया जा सकता है। साथ ही आने वाले वर्षों के दिनों का भी पता
लगाया जा सकता है।
जोहर ने इस बारे में राष्ट्रपति सचिवालय को भी पत्र भी भेजा है। सचिवालय ने यह पत्र केंद्र सरकार को दे दिया है और जोहर द्वारा बनाए गए कैलेंडर को सत्यापित कराने का कहा है।
जोहर ने इस बारे में राष्ट्रपति सचिवालय को भी पत्र भी भेजा है। सचिवालय ने यह पत्र केंद्र सरकार को दे दिया है और जोहर द्वारा बनाए गए कैलेंडर को सत्यापित कराने का कहा है।
No comments:
Post a Comment