Monday, January 11, 2016

शहरभर में भगवान शनि की पूजा-अर्चना हुई।

शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को शहरभर में भगवान शनि की पूजा-अर्चना हुई। मंदिरों में भगवान शनि की आरती भक्तिभाव से हुई और जयकारों के साथ गुणगान हुआ। जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया।
वेस्ट एंड रोड स्थित संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्ति पीठ शनि धाम मंदिर में भगवान की महाआरती हुई। शनि पीठाधीश्वर महंत महेंद्र दास ने भगवान की महाआरती की। उन्होंने कहा कि भगवान शनि शत्रु नहीं मित्र हैं। वे सद्कर्म करने वाले को अच्छी गति व बुरे कर्म करने वालों को सजा देते हैं। इस दौरान मंदिर में भव्य सज्जा की गयी। आसपास मेले जैसा माहौल रहा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि व वैभव की मंगलकामना की।
दिल्ली रोड माधवपुरम बाबा ज्वाला गिरी आश्रम स्थित सिद्धपीठ श्री शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या पर उत्सव मना। रंग-बिरंगी झालरों की सजावट से मंदिर नहा उठा। बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह बाबा का पंचामृत स्नान श्रद्धालुओं ने किया। इसके बाद आरती हुई और भोग लगाने के बाद भंडारा चला। भगवान शनि का तिलक व आरती भक्तिभाव से हुई। डा. दिनेश राज शर्मा ने रात में हवन किया। बच्चों को नजर के धागे व शनि महाराज का रक्षा सूत्र घोड़े के नाल में वितरित किए गए। आशुतोष गोयल, मनोज गुप्ता, दिनेश बंसल, मुकेश कुमार, रोहताश प्रजापति, अमित अग्रवाल, अमरीश गोयल, विजय गर्ग आदि का सहयोग रहा।
इसके अलावा हनुमान मंदिर व शनि मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। शास्त्रीनगर ई-ब्लॉक स्थित शिव पार्वती मंदिर में बाबा का श्रृंगार, भजन व भोग के बाद भंडारा हुआ। शहरभर में शनि अमावस्या के अवसर पर धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से भंडारे हुए।


Friday, January 8, 2016

लगी है सील, पर हो रहा निर्माण

शहर में जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहे हैं। कुछ निर्माण नेता और मंत्री का नाम लेने से बच जाते हैं और कुछ को एमडीए के अभियंता अभयदान दे देते हैं। मेरठ की खास बात यह है कि प्रवर्तन टीम में शामिल अवर अभियंता व अन्य अधिकारी मौके पर भले ही जाकर न झांकें, लेकिन फाइलों में ही एक के बाद एक नोटिस जारी होते हैं तथा सील भी लग जाती है। दैनिक जागरण के कैमरे ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण पर फ्लैश चमकाई तो कई चौंकाने वाले राज खुलकर सामने आए।
बिना मानचित्र बन गई सात दुकानें
ब्रह्मपुरी में कनोहर लाल कालेज के सामने से जाने वाली गली के मोड़ पर भूतल पर सात दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। लेंटर डाला जा चुका है तथा ऊपर दो मंजिल में चार फ्लैट बनाने की तैयारी है। एमडीए का ए जोन होने के बावजूद इसका मानचित्र स्वीकृत नहीं है। शिकायत पर क्षेत्र के जेई को भी बदला गया है। जनसंख्या घनत्व तथा पार्किग की अनुपलब्धता के कारण इस निर्माण का मानचित्र स्वीकृत भी नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों के विरोध के बावजूद निर्माण जारी है और एमडीए के अधिकारी-कर्मचारी चुप हैं। जोनल प्रभारी जितेंद्र सिंह सिसौदिया का दावा है कि नोटिस जारी कर चालान कर दिया गया है।
घर के मानचित्र पर दुकानें बनाई
लिसाड़ी गेट चौराहे पर एक सपा नेता ने हाल ही में मार्केट का निर्माण कर लिया। भूतल पर लगभग 10 दुकानों तथा प्रथम तल पर आवासीय निर्माण का मानचित्र पास है, जबकि यहां लगभग 40 दुकानें बनाई गई हैं। जोनल प्रभारी जितेंद्र सिसौदिया का कहना है कि भवन बन चुका है। ऐसे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
मंत्री की पत्नी का नाम, कौन रोके काम
बेगमपुल पर जगदीश शरण राजवंशी कालेज के पास एक विवादित जमीन पर चार मंजिल का कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यहां तीन नाम से अलग-अलग आवासीय मानचित्र स्वीकृत हैं। इस कॉम्प्लेक्स पर एमडीए ने सील लगाई थी, जिसे बाद में खोल दिया। इससे फिर से निर्माण शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जिन तीन नामों से मानचित्र पास हैं, उनमें से एक मंत्री की पत्नी का है।
लगी है सील, पर हो रहा निर्माण
साकेत में सर्किट हाउस के पीछे की दीवार से सटाकर बिल्डर फ्लैट बनवा रहा है। मानचित्र पास होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन एक शिकायत पर डीएम ने एमडीए से इस पर सील लगवा दी थी। उन्होंने इससे सर्किट हाउस के अतिथियों के लिए खतरा बताया था। सील के बावजूद निर्माण चल रहा है। जोन डी के जोनल अधिकारी अजित त्यागी ने बताया कि इस निर्माण को सील करके पुलिस के सुपुर्द किया गया था। यदि निर्माण किया जा रहा है तो निर्माता के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी। निर्माता ने जिला प्रशासन से एनओसी का आवेदन कर रखा है।
चारों निर्माण के संबंध में संबंधित जोनल अधिकारियों की रिपोर्ट लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनको ध्वस्त भी कराया जाएगा।

Thursday, January 7, 2016

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

छावनी परिषद की ओर से बुधवार को लालकुर्ती पैठ इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
लालकुर्ती के पैठ इलाके में बाउंड्री रोड, संजय गांधी मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री मार्केट, गढ़ा मार्केट में छावनी परिषद से करीब 250 दुकानें आवंटित की गई हैं, लेकिन कई दुकानों ने आवंटित जगह से अधिक अतिक्रमण कर लिया है। वहीं पैठ इलाके में प्रतिदिन छावनी परिषद से रसीद लेकर फेरी लगाने वाले ठेले भी स्थायी हो गए हैं। जिसकी वजह से पैठ इलाके से पैदल भी निकलना मुश्किल रहता है। बुधवार को छावनी परिषद के सीईओ राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कैंट बोर्ड की टीम, क्यूआरटी, पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया। दुकान से बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान हटाए गए। साथ ही स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की नपाई की गई। वहीं स्थायी रूप से पैठ में ठेला लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई, जिससे भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरी पैठ की सड़क साफ हो गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान कैंट बोर्ड के टीम ने लालकुर्ती क्रिस्टल होटल के आगे तक सड़क पर खड़े वाहनों पर भी अभियान चलाया। पिंकी छोले भटूरे के पास दो गाड़ियों को क्रेन उठाकर ले गई। उसके सामने खत्ते को खत्म करके साफ सफाई की गई। लालकुर्ती में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल दो पहिया वाहन प्रवेश करेंगे। अभियान के दौरान सीईई अनुज सिंह, राजस्व अधीक्षक प्रदीप सिंघल, अनुराग चौधरी, दिनेश वर्मा, दुर्गा दास, रवि आदि मौजूद रहे।
आबूलेन से डाइवर्ट कैंट बोर्ड

आबूलेन में पार्किग की व्यवस्था दुरुस्त करने से कैंट बोर्ड ने अब ध्यान दूसरी ओर कर लिया है। कैंट बोर्ड का अब पूरा ध्यान लालकुर्ती और पैठ इलाके की ओर है। सदर बाजार और बांबे बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभी कोई योजना नहीं बनाई गई है।

Tuesday, January 5, 2016

पूजा इलेक्ट्रिक शोरूम में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी

सदर बाजार थानाक्षेत्र में बांबे बाजार में पूजा इलेक्ट्रिक शोरूम में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को रविवार रात को अंजाम दिया। चोरों का गिरोह शोरूम में छत के रास्ते दाखिल हुए थे। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यापारी जमा हो गए। करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा का माल उड़ाकर ले गए। मामले में तहरीर दी गई है।

भूसा मंडी निवासी अचिंत्य जैन की बांबे बाजार में पूजा इलेक्ट्रिक नाम से शोरूम है। सोमवार सुबह के समय अचिंत्य का छोटा भाई शोरूम खोलने पहुंचा था। अंदर पहुंचने पर गल्ला टूटा मिला और उसमें रखी रकम गायब थी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। चोर छत के रास्ते कुंबल कर अंदर दाखिल हुए थे। बताया कि गल्ले में रखे 22 हजार रुपये की नकदी और करीब तीन लाख रुपये कीमत का तार चोरी किया गया है। मामले की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के कुछ शोरूम पर लगे कैमरों को खंगाला गया, लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। बांबे बाजार व्यापार संघ के पदाधिकारी और व्यापारी भी पहुंच गए और चोरी को लेकर विरोध जताया। जल्द से जल्द मामले में खुलासे की मांग की। अचिंत्य की ओर से तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर सदर बाजार गजेंद्र यादव ने बताया कि चोरी में किसी स्थानीय गिरोह का हाथ हो सकता था। पुलिस छानबीन कर रही है।

Monday, January 4, 2016

बिल ही नहीं बांटे, कैसे भुगतान करे जनता

नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले विभिन्न व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ 49 मदों में लाइसेंस जारी करके शुल्क की वसूली की जाएगी। पार्षदों ने हाउस टैक्स की वसूली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके लक्ष्य को 20 से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। बोर्ड बैठक में 397 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति दी गई तथा प्रत्येक वार्ड में 30 लाख के विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को टाउन हाल में आयोजित नगर निगम की पुनरीक्षित बजट में हंगामे के बीच 397 करोड़ के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति दी गई। हालांकि इससे पहले निगम की आय बढ़ाने पर महापौर के नेतृत्व में दो घंटे मंथन हुआ। सबसे ज्यादा हंगामा हाउस टैक्स वसूली में अफसरों की लापरवाही तथा भ्रष्टाचार पर हुआ। पार्षद गौरव नामदेव, शाहिद अब्बासी तथा विजय आनंद आदि ने वर्ष 2015-16 के बजट में हाउस टैक्स की प्रस्तावित आय को 27 करोड़ से घटाकर 20 करोड़ करने पर आपत्ति जताई। दीवानजी शरीफ ने आरोप लगाया कि निगम के अफसर कर्मचारी हास्पिटल व विवाह मंडप समेत बड़े-बड़े भवनों पर हाउस टैक्स न लगाकर उनसे अवैध वसूली करते हैं। प्रत्येक वार्ड में हजारों मकान टैक्स से छूटे हैं। नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने भी माना की मेरठ में स्थिति शर्मनाक है। शहर में पांच लाख से अधिक मकान हैं, जबकि वसूली महज 2.54 लाख मकानों से हो रही है। उप नगर आयुक्त दिनेश यादव ने बताया कि दिसंबर तक 21 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। महापौर ने हाउस टैक्स के लक्ष्य को बढ़ाकर 30 करोड़ करने के साथ इसे सख्ती से वसूलने का आदेश दिया। पार्षदों से ऐसे भवनों की सूची भी मांगी।
इधर, शाहिद अब्बासी ने कहा कि बड़ी संख्या में ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा सड़कों का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन लाइसेंस नहीं ले रहे। पंकज कतीरा ने बताया कि सात फरवरी 2003 के शासनादेश में निगम को ऑटो, टेंपो व रिक्शा-ठेले समेत व्यावसायिक वाहनों, नर्सिग होमों, क्लीनिक तथा बरातघर समेत 49 मदों में लाइसेंस जारी कर वार्षिक शुल्क वसूलने का अधिकार है। उप नगर आयुक्त ने बताया कि इनमें से 27 मदों में लाइसेंस की प्रक्रिया गत वर्ष से शुरू कर दी गई है। वाहनों से शुल्क वसूली के लिए उन्हें स्टैंड की सुविधा देनी होगी, लेकिन जमीन नहीं है। पार्षदों ने कहा कि तांगा स्टैंड की खाली पड़ी जमीनों को इसमें उपयोग किया जाए। वाहनों को लाइसेंस जारी करने तथा वसूली के लिए ठेका देने का फैसला लिया गया।
विज्ञापन शुल्क की वसूली का दो करोड़ का लक्ष्य था, लेकिन मात्र 81 लाख वसूली पर पार्षद भड़क गए। विज्ञापन प्रभारी पर कार्यकारिणी की बैठक में 1.11 करोड़ की वसूली का झूठा दावा करने का आरोप लगाया। नगर आयुक्त ने कहा कि अब हम खुद इस वसूली की कमान संभालेंगे। महापौर ने होर्डिग व विज्ञापन पटों से सख्ती से वसूली करके लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया।

जब पार्षदों ने आरोप लगाया कि अभी तक 50 फीसदी भवनों को बिल तक जारी नहीं किए गए हैं। महापौर ने इस पर नाराजगी जताई तथा तत्काल बिल वितरण का आदेश दिया।
30-30 लाख के विकास, सुधरेंगे पार्क

बैठक के दौरान पार्षदों ने बोर्ड फंड से सभी वार्डो में 30-30 लाख के विकास कार्य कराने की मांग की। बाहरी वार्डो के पार्षदों ने यह राशि 60 लाख करने की मांग रखी। 

Friday, January 1, 2016

प्रमुख चौराहों पर युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया।

नववर्ष के मौके पर शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। हुड़दंग करने वालों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए खाकी की मौजूदगी में ही बेगमपुल, आबूलेन, हापुड़ स्टैंड चौराहा, मैट्रो प्लाजा, शॉप्रिक्स मॉल के सामने खूब स्टंटबाजी की गई। बेगमपुल पर युवकों ने कार की छत पर चढ़कर कपड़े उतारे और पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए डैक बजाकर डांस किया और नोटों को उड़ाए।

स्टंटबाजों ने बेगमपुल पर बाइकों से स्टंट किए, जिसमें कई युवक गिरकर घायल भी हो गए। पुलिस ने कई बार लाठियां फटकारकर हुड़दंगियों को खदेड़ा भी, मगर जब युवकों की संख्या अधिक हो जाती तो पुलिस भी एक तरफ खड़ी तमाशा देखती। एक बाइक पर तीन और चार युवक शराब के नशे में शोर मचाते हुए स्टंट कर रहे थे