शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को शहरभर में भगवान शनि की पूजा-अर्चना हुई।
मंदिरों में भगवान शनि की आरती भक्तिभाव से हुई और जयकारों के साथ गुणगान हुआ।
जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया।
वेस्ट एंड रोड स्थित संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्ति पीठ शनि
धाम मंदिर में भगवान की महाआरती हुई। शनि पीठाधीश्वर महंत महेंद्र दास ने भगवान की
महाआरती की। उन्होंने कहा कि भगवान शनि शत्रु नहीं मित्र हैं। वे सद्कर्म करने
वाले को अच्छी गति व बुरे कर्म करने वालों को सजा देते हैं। इस दौरान मंदिर में
भव्य सज्जा की गयी। आसपास मेले जैसा माहौल रहा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि
व वैभव की मंगलकामना की।
दिल्ली रोड माधवपुरम बाबा ज्वाला गिरी आश्रम स्थित सिद्धपीठ श्री शनिदेव
मंदिर में शनि अमावस्या पर उत्सव मना। रंग-बिरंगी झालरों की सजावट से मंदिर नहा
उठा। बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह बाबा का पंचामृत स्नान श्रद्धालुओं ने
किया। इसके बाद आरती हुई और भोग लगाने के बाद भंडारा चला। भगवान शनि का तिलक व
आरती भक्तिभाव से हुई। डा. दिनेश राज शर्मा ने रात में हवन किया। बच्चों को नजर के
धागे व शनि महाराज का रक्षा सूत्र घोड़े के नाल में वितरित किए गए। आशुतोष गोयल, मनोज
गुप्ता, दिनेश बंसल, मुकेश कुमार,
रोहताश प्रजापति, अमित अग्रवाल, अमरीश गोयल, विजय गर्ग आदि का सहयोग रहा।
इसके अलावा हनुमान मंदिर व शनि मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए।
शास्त्रीनगर ई-ब्लॉक स्थित शिव पार्वती मंदिर में बाबा का श्रृंगार, भजन व
भोग के बाद भंडारा हुआ। शहरभर में शनि अमावस्या के अवसर पर धार्मिक व सामाजिक
संगठनों की ओर से भंडारे हुए।