नववर्ष के मौके पर शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर युवकों ने जमकर
हुड़दंग मचाया। हुड़दंग करने वालों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए खाकी की मौजूदगी
में ही बेगमपुल, आबूलेन, हापुड़ स्टैंड चौराहा,
मैट्रो प्लाजा, शॉप्रिक्स मॉल के सामने खूब
स्टंटबाजी की गई। बेगमपुल पर युवकों ने कार की छत पर चढ़कर कपड़े उतारे और पुलिस को
ठेंगा दिखाते हुए डैक बजाकर डांस किया और नोटों को उड़ाए।
स्टंटबाजों ने बेगमपुल पर बाइकों से स्टंट किए, जिसमें
कई युवक गिरकर घायल भी हो गए। पुलिस ने कई बार लाठियां फटकारकर हुड़दंगियों को
खदेड़ा भी, मगर जब युवकों की संख्या अधिक हो जाती तो पुलिस भी
एक तरफ खड़ी तमाशा देखती। एक बाइक पर तीन और चार युवक शराब के नशे में शोर मचाते
हुए स्टंट कर रहे थे
No comments:
Post a Comment