Thursday, January 7, 2016

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

छावनी परिषद की ओर से बुधवार को लालकुर्ती पैठ इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
लालकुर्ती के पैठ इलाके में बाउंड्री रोड, संजय गांधी मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री मार्केट, गढ़ा मार्केट में छावनी परिषद से करीब 250 दुकानें आवंटित की गई हैं, लेकिन कई दुकानों ने आवंटित जगह से अधिक अतिक्रमण कर लिया है। वहीं पैठ इलाके में प्रतिदिन छावनी परिषद से रसीद लेकर फेरी लगाने वाले ठेले भी स्थायी हो गए हैं। जिसकी वजह से पैठ इलाके से पैदल भी निकलना मुश्किल रहता है। बुधवार को छावनी परिषद के सीईओ राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कैंट बोर्ड की टीम, क्यूआरटी, पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया। दुकान से बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान हटाए गए। साथ ही स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की नपाई की गई। वहीं स्थायी रूप से पैठ में ठेला लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई, जिससे भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरी पैठ की सड़क साफ हो गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान कैंट बोर्ड के टीम ने लालकुर्ती क्रिस्टल होटल के आगे तक सड़क पर खड़े वाहनों पर भी अभियान चलाया। पिंकी छोले भटूरे के पास दो गाड़ियों को क्रेन उठाकर ले गई। उसके सामने खत्ते को खत्म करके साफ सफाई की गई। लालकुर्ती में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल दो पहिया वाहन प्रवेश करेंगे। अभियान के दौरान सीईई अनुज सिंह, राजस्व अधीक्षक प्रदीप सिंघल, अनुराग चौधरी, दिनेश वर्मा, दुर्गा दास, रवि आदि मौजूद रहे।
आबूलेन से डाइवर्ट कैंट बोर्ड

आबूलेन में पार्किग की व्यवस्था दुरुस्त करने से कैंट बोर्ड ने अब ध्यान दूसरी ओर कर लिया है। कैंट बोर्ड का अब पूरा ध्यान लालकुर्ती और पैठ इलाके की ओर है। सदर बाजार और बांबे बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभी कोई योजना नहीं बनाई गई है।

No comments:

Post a Comment