सोमवार को एसटीएफ
के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिहार
पुलिस को सौंप दिया। लेकिन उससे मिली जानकारी ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। पुलिस
के सूत्र बता रहे हैं कि अब तक नक्सली हमलों में 27 लोगों की जान ले चुका आरोपी
गुरिल्ला वार के लिए दस्ते तैयार करने में माहिर है। पिछले छह महीने में उसने
वेस्ट यूपी के एक दर्जन जिलों में दौरा कर अपना नेटवर्क तैयार किया है। अब खुफिया
विभाग उससे मिली जानकरियों के आधार उसके बनाए नेटवर्क को खंगालने में जुट गया है।
एसटीएफ की टीम ने सोमवार को भैंसाली बस स्टैंड से माओवादी संगठन के जोनल कमांडर चंदनजी उर्फ चनारिक दास को गिरफ्तार किया था। उस समय वह खतौली से दिल्ली के लिए जा रहा था। चंदनजी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, खुफिया विभाग, सीआरपीएफ व आईबी के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि चंदनजी अब तक जिन नक्सली हमलों में शामिल रहा है, उनमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वह गया में लैंडलाइन ब्लास्ट कर एक डिप्टी एसपी की जान लेने की कोशिश भी कर चुका है।
6 महीने से रह रहा था वेस्ट यूपी में
चंदनजी पिछले छह माह से वेस्ट यूपी में रह रहा था। इस दौरान उसने अलीगढ़ से लेकर सहारनपुर तक के एक दर्जन जिलों का दौरा कर अपना नेटवर्क खड़ा किया। सूत्रों का कहना है कि उसके नेटवर्क से 70 लोग अभी तक जुड़ चुके हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है। वह इतना शातिर है कि उसने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही अपने मोबाइल से कई फोन नंबर डिलिट कर दिए थे। वह मोओवादी संगठन के लिबरेशन टीम का जोनल कमांडर है। उसे गुरिल्ला दस्ते तैयार करने में महारथ हासिल है। उसके द्वारा तैयार किए जाने वाले दस्तों में महिला दस्ता भी होता है। महिला दस्ता हथियार व खाने पीने की साम्रगी सप्लाई करने के काम करता है।
एसटीएफ की टीम ने सोमवार को भैंसाली बस स्टैंड से माओवादी संगठन के जोनल कमांडर चंदनजी उर्फ चनारिक दास को गिरफ्तार किया था। उस समय वह खतौली से दिल्ली के लिए जा रहा था। चंदनजी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, खुफिया विभाग, सीआरपीएफ व आईबी के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि चंदनजी अब तक जिन नक्सली हमलों में शामिल रहा है, उनमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वह गया में लैंडलाइन ब्लास्ट कर एक डिप्टी एसपी की जान लेने की कोशिश भी कर चुका है।
6 महीने से रह रहा था वेस्ट यूपी में
चंदनजी पिछले छह माह से वेस्ट यूपी में रह रहा था। इस दौरान उसने अलीगढ़ से लेकर सहारनपुर तक के एक दर्जन जिलों का दौरा कर अपना नेटवर्क खड़ा किया। सूत्रों का कहना है कि उसके नेटवर्क से 70 लोग अभी तक जुड़ चुके हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है। वह इतना शातिर है कि उसने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही अपने मोबाइल से कई फोन नंबर डिलिट कर दिए थे। वह मोओवादी संगठन के लिबरेशन टीम का जोनल कमांडर है। उसे गुरिल्ला दस्ते तैयार करने में महारथ हासिल है। उसके द्वारा तैयार किए जाने वाले दस्तों में महिला दस्ता भी होता है। महिला दस्ता हथियार व खाने पीने की साम्रगी सप्लाई करने के काम करता है।
No comments:
Post a Comment