Tuesday, January 7, 2014

एक नाबालिग लड़की के भाई ने बहन को न्याय दिलाने के लिए मामले में एफआईआर दर्ज कराई

अपने पिता की नाजायज हरकतों की वजह से गर्भवती हुई एक नाबालिग लड़की के भाई ने बहन को न्याय दिलाने के लिए मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पंचायत ने पीड़ित लड़की को पिता की पत्नी के रूप में रहने के लिए फरमान जारी किया था, जिसे नकारते हुए किशोरी अपने भाई, मामा और नानी के साथ रविवार की रात थाने पहुंची। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके पेट में पल रहा गर्भ उसके बाप की नाजायज हरकतों का नतीजा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है। 
मां की मौत के बाद पिता के साथ रहती थी : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा। लड़की के गर्भवती होने पर मामला सामने आया। तीन दिन पहले इस मामले में किशोरी के ननिहाल वालों ने पंचायत बैठायी थी। पंचायत ने पीड़ित युवती को अपने ही पिता की पत्नी के रूप में रहने का फरमान सुना दिया था। साथ ही पंचायत ने पिता और उसकी बेटी को मुहल्ला छोड़कर जाने का हुक्म भी दिया था।
 
पीड़िता नहीं गई पिता के साथ : पंचायत के बाद आरोपी पिता और बेटी के शहर छोड़कर चले जाने की बात सामने आ रही थी। इस खबर की जानकारी मिलने पर शहर के सामाजिक संगठनों ने एसएसपी से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस पर एसएसपी ने थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को पूरे मामले की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया था। रविवार की रात करीब 8 बजे पीड़ित किशोरी अपने भाई, मामा और नानी के साथ अचानक थाना लिसाड़ी गेट पहुंची।
 
पहली बार डरा-धमकाकर किया था रेप : पीड़िता के थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर सीओ मनीषा सिंह भी वहां पहुंच गई। सीओ ने बंद कमरे में पीड़िता से लंबी बातचीत की। किशोरी के बयान दर्ज करने के लिए एक महिला कॉन्स्टेबल को भी वहां बुलाया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने पहली बार शराब के नशे में डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था। आरोप है कि घटना की जानकारी किसी को देने पर पिता ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
 
कई बार किया बलात्कार : पीड़िता का आरोप है कि उसका पिता डरा-धमकाकर उसके साथ तीन बार बलात्कार कर चुका है। उसने यह भी बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसके पिता के दुष्कर्म का ही परिणाम है। लड़की ने बताया कि गर्भ का पता चलने पर उसके पिता ने उसे घर में ही कैद कर लिया था। वहीं, इस मामले किशोरी के भाई ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस को लिखित में तहरीर दी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 के अलावा पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है।
 

No comments:

Post a Comment