Friday, January 3, 2014

शिविरों को खाली करने को लेकर एसडीएम व तहसीलदार और महिलाओं से बीच तीखी नोंकझोक

शामली में मदरसे में चल रहे शरणार्थी शिविरों को खाली करने को लेकर एसडीएम व तहसीलदार और महिलाओं से बीच तीखी नोंकझोक हुई। महिलाओं ने दोनों अधिकारियो को बैरंग लौटा दिया। शामली के तिमरसा रहत शिविर में गुरुवार करीब 12 बजे एसडीएम व तहसीलदार अपनी टीम के साथ यहां लगे तंबुओं को उखाड़ने पहुंचे। इसके विरोध में महिलाओं ने एसडीएम को घेर लिया और उनका हाथ पकड़कर वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद अधिकारी और उनकी टीम वहां से चली गई। लेकिन जाते-जाते एसडीएम जगह को खाली करने की चेतावनी देकर चले गये। करीब 3 बजे फिर टीम राहत शिविरों में पहुंची और शिविर संचालकों की मदद से कुछ तंबू उखड़वा दिए। उधर, शामली के कांधला स्थित ईदगाह में प्रशासन 35 तंबू उखड़ने में सफल रहा। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि पीड़ितों को मुआवजा पहले ही दे दिया गया है। उनका कहना है कि यह मुहिम तंबुओं में रह रहे लोगों को वापस उनके गांव में भेजने के लिए है। 

No comments:

Post a Comment