Monday, January 13, 2014

मेरठ के डीएम को शुक्रवार देर शाम सेना के जवानों ने माल रोड पर रोक लिया

मेरठ के डीएम रनदीप रिणवा की कार को शुक्रवार देर शाम सेना के जवानों ने माल रोड पर रोक लिया। परिचय देने के बावजूद जवानों ने उनकी कार को आगे जाने देने से मना कर दिया। डीएम को बताया गया कि यह सड़क को सुबह और शाम के समय वॉक करने वालों के लिए बंद कर दी जाती है। इस पर डीएम का पारा चढ़ गया। इस दौरान सेना के सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वी.के. यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों के बीच सड़क पर ही लगभग आधे घंटे तक बहस होती रही। इसके बाद बैरियर हटवाकर डीएम आगे निकल गए। बाद में दोनों पक्ष वीलर्स क्लब में बैठे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। 
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम डीएम रनदीप रिणवा अपनी कार से माल रोड पर जा रहे थे। वीलर क्लब के सामने सेना के जवान ने उनकी कार को यह कहते हुए रोक दिया कि यह सड़क सुबह और शाम को वॉक करने वालों के लिए बंद कर दी जाती है। सुरक्षाकर्मी ने सेना के जवानों को बताया कि कार में डीएम बैठे हैं, इसके बावजूद उनकी गाड़ी को दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए कहा गया। इस पर डीएम भड़क गए और कार से नीचे उतर आए।
 
इस बीच सूचना मिलने पर कर्नल आर.एस. सेठी भी वहां पहुंच गए। डीएम उनसे अपनी नाराजगी व्यक्त कर ही रहे थे कि सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वी.के. यादव भी टहलते हुए वहां पहुंच गए। डीएम ने उनसे कहा कि माल रोड शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है। इसे आप बंद कर आम लोगों को परेशान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन को भी कोई सूचना नहीं दी गई है। इस पर जीओसी ने कहा कि यहां वॉकिंग प्लाजा बनाने का फैसला बोर्ड का है। प्रशासन के प्रस्ताव पर इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
 

No comments:

Post a Comment