सरधना स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में ब्रेकफास्ट करते ही 21 स्टूडेंट्स की हालत बिगड़ गई।
उन्हें उल्टी और दस्त होने लगा। सभी को सीएचसी ले जाया गया। 19 छात्रों को इलाज के बाद वापस स्कूल
भेज दिया गया,
जबकि दो का इलाज चल रहा
है। सीडीओ नवनीत चाहल ने स्कूल से पानी और खाद्य साम्रागी के नमूने लेकर उन्हें
जांच के लिए भिजवा दिया है। वहीं प्रिसिंपल ने स्कूल को खाना सप्लाई करने वाले के
खिलाफ केस दर्ज कराई है।
सरधना की नवाबगढ़ी में केंद्र सरकार
की योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय खोला गया था। यहां 12 वीं कक्षा तक के छात्र व छात्राएं
हॉस्टल में रह कर पढ़ते हैं। सोमवार सुबह छात्रों को ब्रेकफास्ट में पोहा दिया गया
था। पोहा खाते ही 21 छात्र-
छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। उन्हें उल्टियां और दस्त होने लगा। इसकी जानकारी
होते ही एंबुलेंस बुला कर छात्र- छात्राओं को पास की सीएचसी ले जाया गया। ये सभी
बच्चे 12 से 16 के हैं। डॉक्टरों ने 19 बच्चों
को इलाज के बाद वापस स्कूल जाने की इजाजत दे दी। सीडीओं नवनीत चाहल स्कूल पहुंचे।
उनके साथ डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक निगम, नगर
निगम की वाटर सैंपलिंग टीम और फूड इंस्पेक्टर भी थे। छात्रों के मेस के पास गंदगी
देख उन्होंने स्कूल प्रशासन को फटकार लगाई और अच्छी तरह सफाई कराने के आदेश दिए।
सीडीओ ने बताया की उनके साथ गई टीम ने स्कूल से पानी और खाद्य साम्रगी के सैंपल
लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा
है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसपल ने खाना सप्लाई करने वाले के खिलाफ थाने
में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
No comments:
Post a Comment