सरधना थाना क्षेत्र के कुशावली गांव में एक किसान का शव रविवार की
सुबह अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला। घरवालों का कहना है कि किसान ने आत्महत्या
की है। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने किसान का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए उनके
घरवालों को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने परिजनों को
मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है। कुशावली निवासी 36 साल के किसान राजकुमार शनिवार की
शाम से ही लापता था। देर रात तक घर न पहुंचने पर उसके परिजनों ने तलाश शुरू की।
रविवार सुबह उसका शव उसके ही खेत में एक पेड से लटका मिला। घरवालों ने पुलिस को
बताया कि किसान ने आत्महत्या की है और वे उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं।
परिजनों के लिखित अनुरोध पर पुलिस ने शव को पीएम कराए बिना ही उनको सौंप दिया।
परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। इस घटना की सूचना पर एसडीएम सरधना और
तहसीलदार गांव पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने मरने वाले किसान के
परिजनों से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इस घटना की सबसे अहम बात यह है कि घरवाले यह तो स्वीकार कर रहे हैं कि राजकुमार ने
आत्महत्या की है,
लेकिन किस कारण से
आत्महत्या की है इस विषय पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस भी इस पर मौन है।
Monday, April 27, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment