Tuesday, April 28, 2015

रबर प्लांट में बॉयलर फटने से आग लगी

खरखौदा थाना क्षेत्र के नौगजा पीर के पास स्थित रबर प्लांट में बॉयलर फटने से आग लगी गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें आसमान छू रही थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में पूरा दिन लग गया। इस आग से लाखों का नुकसान हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुजफ्फरनगर के नीरज तायल का रबर प्रोसेसिंग प्लांट है। यहां पर पुराने टायरों को जला कर उनमें काला तेल मिलाकर कैमिकल तैयार किया जाता है। जिसका सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। शनिवार सुबह 9 बजे प्लांट का बॉयलर फटने से वहां रखे टायरों के स्क्रेप में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और प्लांट में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि काबू पाने में पूरा दिन लग गया। हादसे से प्लांट में रखा लाखों का स्क्रेप जल कर राख हो गया।

No comments:

Post a Comment