Tuesday, February 23, 2010

बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन

महज चार से पांच सौ रुपये खर्च कर बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यह जालसाजी निठारी में रहने वाली एक महिला, उसका पति, देवर व अन्य दो लोग मिलकर करते थे। जालसाजों का गैंग बैंक की खामियों का फायदा उठाकर पहले फर्जी तरीके से वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाकर उससे बैंक में अकाउंट ओपन करा लेते थे। इसके बाद लाखों रुपये का लोन लेकर जालसाजी को अंजाम देते थे। लेकिन कम पढ़े-लिखे होने की वजह से आखिरकार इनकी पोल खुल गई। अब सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने गैंग की महिला समेत तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि दो फरार हैं। पकड़ी गई जालसाज महिला पूजा गुप्ता, इसका देवर मोहित गुप्ता व एक अन्य मुमताज आलम है, जबकि महिला का पति व मुख्य जालसाज धीरेश गुप्ता व राजकुमार नामक युवक अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। यह जालसाज गैंग लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी रुपये ऐंठने का कार्य करता था। पुलिस के मुताबिक, धीरेश गुप्ता व इसकी फैमिली निठारी में किशन गुर्जर के मकान में रहती है। धीरेश गुप्ता कई बैंकों के लोन दिलाने वाले डिपार्टमेंट में कार्य कर चुका है। इसलिए उसे लोन दिलाने में बैंकों की खामियों के बारे में जानकारी थी। महज 5 सौ रुपये तक खर्च कर हुई लाखों की जालसाजी पुलिस की गिरफ्त में आए मुमताज आलम ने बताया कि महज 100 रुपये खर्च कर अपनी फोटो लगाकर किसी भी एड्रेस व नाम का फर्जी वोटर आई कार्ड बनवा लेते थे। 300 रुपये खर्च कर फर्जी डीएल और पैन कार्ड तक बनवा लेते थे। इसके बाद उसी आधार पर धीरेश गुप्ता शहर के अलग-अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड व लोन ले लेता था। पुलिस की अब तक की जांच में 10 लाख रुपये से ज्यादा की जालसाजी की जानकारी मिल गई है। खाली प्लॉट को ही अपना घर बताकर ले लिया लोन सेक्टर-36 के एक खाली प्लॉट को ही अपना घर बनाकर जालसाज गैंग ने लोन ले लिया। पुलिस की गिरफ्त में आई पूजा गुप्ता इस जालसाजी के लिए हरप्रीत कौर बन गई। उसने अपने पहनावे में बदलाव किया और फर्जी डॉक्युमेंट के आधार पर बैंक से लोन ले लिया। इसी तरह, नोएडा के अलग-अलग एड्रेस पर मुमताज आलम, मोहित गुप्ता, राजकुमार ने भी अपने नाम बदलकर फर्जी डॉक्युमेंट बनवाए और क्रेडिट कार्ड समेत लोन भी ले लिया। कम पढ़े-लिखे होने से खुली पोल मुमताज आलम महज महज सातवीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। यहां तक की पढ़ाई भी उसने किसी तरह पास की है। इसलिए वह आसानी से धीरेश गुप्ता व उसकी पत्नी के बहकावे में आ गया। बताया जाता है कि हरप्रीत कौर बनी पूजा गुप्ता ने 11 हजार रुपये का चेक काटकर मुमताज आलम को दिया था, जिसे क्लीयर कराने से पहले मुमताज आलम ने अकाउंट से 9 लाख 11 हजार रुपये निकालने की साजिश की। उसने अंकों में लिखे 11 के आगे 9 लिख दिया, लेकिन शब्दों में महज नाइन लिखा और लाख लिखना भूल गया। इसे लेकर वह सेक्टर-36 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा। बैंक अधिकारियों ने जब यह गड़बड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को शशि चौक से गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, February 18, 2010

यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा

यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) ने सेशन 2010-11 के लिए स्टेट एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा 17-18 अप्रैल को होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की एक लाख सीटों में से करीब दस हजार सीटें एआईईईई एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। यूपी के अलावा दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, रुड़की और देहरादून में भी प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए जाएंगे। यूपीटीयू के रजिस्ट्रार यू.एस. तोमर ने बुधवार को इस आशय का सर्कुलर जारी किया। बीएचएमसीटी, बीएफएडी, एमबीए, एमसीए और बीटेक सेकंड ईयर की प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। जबकि बीटेक, बीटेक-बायोटेक, बीटेक- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.फार्मा और बी.आर्क कोर्स का एंटेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होगा। शासन के निर्देश पर यूनिवर्सिटी ने एमबीए कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक रखने की शर्त हटा ली है। अब बैचलर कोर्स की डिग्री रखने वाला कोई भी उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। एमसीए में एडमिशन के लिए मैथ के साथ सामान्य बैचलर डिग्री रखने वाला स्टूडेंट आवेदन कर सकता है। वहीं बी.टेक, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी और बीएफएडी में आवेदन करने के लिए मात्र 12वीं पास करना ही काफी होगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 550 प्राइवेट कॉलेजों की 10 पर्सेंट सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की शत-प्रतिशत सीटें यूपी एंट्रेंस एग्जाम से फुल की जाएंगी। कश्मीर से विस्थापित होकर यूपी में बसने वाले लोगों को एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए मई में स्पेशल एडमिशन नोटिस निकालकर कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन देने की व्यवस्था कर दी जाएगी। तोमर ने बताया कि यूपीटीयू के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के इच्छुक स्टूडेंट्स 20 फरवरी से विभिन्न जिलों के मुख्य डाकघरों से एडमिशन ब्रोशर खरीद सकते हैं। जनरल और ओबीसी के लिए ब्रोशर की कीमत 1000 रुपये और एससी- एसटी के लिए 500 रुपये रखी गई है। यूपी से बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, नैनीताल, देहरादून और भोपाल के मुख्य डाकघरों में एडमिशन ब्रोशर उपलब्ध रहेंगे।

Sunday, February 14, 2010

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस की जिला इकाई के एक पदाधिकारी ने जिला अदालत में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। जिला इकाई के महासचिव ललित भारद्वाज ने जिले के अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में बाल ठाकरे और राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। याचिकाकर्ता के वकील संदीप चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आगामी 23 फरवरी को याचिकाकर्ता को बयान दर्ज कराने को कहा है। बयान और साक्ष्यों के आधार पर अदालत बाल ठाकरे व राज ठाकरे के खिलाफ समन जारी कर सकती है। याचिका में बाल ठाकरे और राज ठाकरे की कथित अलगाववादी राजनीति और उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा और मारपीट को आधार बनाया गया है। साथ ही बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले में शिवसैनिकों द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले का जिक्र किया गया है।

Wednesday, February 3, 2010

बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

थाना परतापुर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। प
ुरानी रंजिश को इस वारदात की वजह बताया जा रहा है। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि 24 घंटे के अंदर अगर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे। अशोक कुमार गुप्ता बीजेपी के जॉनी ब्लॉक के अध्यक्ष थे। मंगलवार को करीब तीन बजे वह गांव गेजा स्थित अपने क्रेशर पर बैठे थे। उसी समय सफेद रंग की गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें से एक युवक उतरकर अशोक के पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी मे तेल खत्म हो गया है। उसने अशोक से तेल की मांग की। वह जैसे ही उठने के लिए झुके, बदमाश ने उनके सिर पर गोली मार दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। क्रेशर पर बैठे गौरव ने अपनी मोटर साइकल से उनका पीछा किया। उसने कार का नंबर नोट कर लिया और कार में बैठे एक युवक को पहचान भी लिया। गांववालों का मानना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। करीब दो साल पहले अशोक के भाई पवन की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी 18 अक्टूबर को जेल से छूट गए थे। इसके खिलाफ अशोक गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर दी थी। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं। बीजेपी के नगर अध्यक्ष विजय पाल तोमर का कहना है कि कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेंगे।

Tuesday, January 26, 2010

दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए।

शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक गढ़ रोड पर स्थित एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार को दुकानदार पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने खुद को कुख्यात बदमाश अजय जडेजा का आदमी बताते हुए उससे 20,000 रुपयों की मांग की। दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शास्त्री नगर में सेक्टर-6 निवासी दीपक शर्मा की गढ़ रोड पर राजा-रानी मंडप के बगल में दुकान है। वह गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करते हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय दुपहिया वाहन पर सवार होकर छह युवक वहां आए। इनमें से तीन युवक दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने दीपक पर पिस्टल तान दी। उन युवकों में से एक ने दीपक से कहा कि वे अजय जडेजा नामक बदमाश के शूटर हैं, उन्हें अभी 20,000 रुपये चाहिए। दूसरे बदमाश ने कहा कि अजय जडेजा बड़े लोगों से पैसे वसूलता है। छोटी रकम की वसूली हम करते हैं। बदमाशों की धमकी की परवाह न करते हुए दीपक बदमाशों को धक्का देकर दुकान से बाहर आ गए और शोर मचाने लगे। इस पर आसपास के लोग दुकान पर आ गए। घबराकर बदमाश अपने वाहनों पर बैठकर वहां से फरार हो गए। भागते हुए उनमें एक बदमाश को दीपक ने पहचान लिया। दीपक के अनुसार वह शास्त्रीनगर के सेक्टर-चार का रहने वाला बॉबी था। देर रात पुलिस ने बॉबी और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया।

Saturday, January 23, 2010

मेरठ, फैजाबाद के जिला अस्पतालों कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल

केंद्र के समान वेतन की मांग कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों पर लखनऊ में हुए लाठी चार्ज के बाद कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से शुक्रवार को जहां कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य और सरकारी सेवाएं बाधित हुई, वहीं राज्य सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक-कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वाहन पर राज्य सरकार के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर देखा गया। मुरादाबाद, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, मेरठ, फैजाबाद के जिला अस्पतालों में कुछ कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लखनऊ में जवाहर भवन और इंदिरा भवन में हड़ताल के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, राज्य कर्मचारी संघ के एक नेता ने कहा कि शनिवार को अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रर्दशन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज से आहत कर्मचारी संघ ने शुक्रवार से ही अनिश्चतिकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। इस हड़ताल में सरकारी विभागों के कर्मचारी, नगर निगम व स्थानीय निकाय, जल संस्थान के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

Monday, January 18, 2010

बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।

मेयर का चुनाव लड़ चुकीं पूर्व एसपी और आरएलडी नेता बबिता चौधरी पर मंगलवार की रात मवाना रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। वारदात के समय वह एक दरोगा की मोटरसाइकल पर बैठ कर मवाना जा रही थी। बबिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला नेता ने अपने देवर और उसके साले को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर कर रही है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे बबिता चौधरी एलआईयू के दरोगा बृज तोमर के साथ मवाना जा रही थीं। रजपुरा गांव के पास संतोष फार्म हाउस के सामने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने दरोगा की मोटरसाइकल को टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। उनके गिरते ही बदमाशों ने बबिता पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बबिता को दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे। गांव वालों को आता देख हमलावर घबरा गए। घबराहट में उनकी मोटरसाइकल स्लिप कर गई। इस पर वह बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही वहां से फरार हो गए। दरोगा भी महिला नेता को वहीं तड़पता छोड़कर वहां से खिसक लिया। ग्रामीणों ने जख्मी बबिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीआईजी एम. के. बाल एसपी सिटी और एसपी देहात के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस का कहना है कि बेहोश होने से पहले बबिता ने आरोपियों के रूप में अपने देवर संजीव और उसके साले का नाम लिया है। बबिता अपने पति और जेठ की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है। इन मामलों में उसके देवर ने ही बबिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से ससुराल वालों के साथ बबिता का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बबिता कई बार अपने ससुर के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दर्ज करा चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद वह जागृति विहार में मनोज यादव के साथ रहने लगी थी। मनोज से उसकी मुलाकात जेल मे ही हुई थी। सूत्रों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से दोनों पक्षों में सुलह की कोशिशें चल रहीं थी। इसी बीच बबिता पर जानलेवा हमला हो गया। वारदात के समय बबिता को बाइक पर ले जा रहे दरोगा बृजेश तोमर ने पुलिस को बताया कि बबिता ने उनसे लिफ्ट मांगी थी। वह उन्हें पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने बबिता को अपनी बाइक पर बैठा लिया। पुलिस दरोगा के बयान की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।