उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दबंगों ने एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर उसके साथ गैंग रेप किया। आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी। जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा की एक 32 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के 5 लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ गैंग रेप किया। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक गांव के कुछ लोगों ने कुछ दिन पहले उसे व उसके पति के पीटा था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। शिकायत से क्षुब्ध पांच लोग 28 जून की रात उसके घर में घुस गए और सास-ननद को बांधकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मंसूरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने बुधवार को एसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। एसपी विजय प्रताप सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, मंसूरपुर थानाप्रभारी रामपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Thursday, July 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment