धर्म के नाम पर मेरठ में दो प्रेमियों को फिर मौत के घाट उतार दिया गया। थाना भावनपुर के किनानगर गांव मे शुक्रवार सुबह एक लड़की के परिवारवालों ने लड़की के सामने ही उसके प्रेमी की गला काट कर हत्या कर दी। लड़की द्वारा शोर मचाये जाने पर उन्होंने उसका गला भी काट दिया। दोनों का अपराध सिर्फ इतना था कि अलग धर्म के होने के बावजूद उन्होंने प्यार किया था। इस मामले को लेकर पूरे गांव मे दहशत है। पुलिस ने लड़की के चाचा और उसके बेटे को हिरासत मे ले लिया है। किनानगर निवासी ओमपाल का 18 वर्षीय बेटा मनोज 8वीं तक पढ़ा था। बाप-बेटे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके घर के ठीक सामने कलुवा का परिवार रहता है। कलुवा की 17 वर्षीय बेटी अफसाना और मनोज में करीब एक साल से संबंध था। 15 दिन पहले इस बात का पता लगने पर कलुवा के घरवालों ने ओमपाल को अपने बेटे को समझा लेने की नसीहत देते हुए कहा था कि अगर आइंदा वह उनके घर आया तो ठीक नहीं होगा।
Saturday, July 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment