उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जहरीली शराब के धंधे में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए पहुंचे आबकारी विभाग के दल को उस समय बीच में ही छापे की कार्रवाई रोकनी पड़ी जब इस काम से जुड़ी कुछ महिलाएं निर्वस्त्र होकर दल के सामने आ गईं। आबकारी इंस्पेक्टर आलोक शर्मा के नेतृत्व में 25 सदस्यीय दल जहरीली शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार शाम देवीदास मोहल्ले में पहुंचा जहां उसे महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। शर्मा ने बताया, 'जहरीली शराब निर्माण से जुड़ी कुछ औरतों ने तो विरोध की तमाम हदें पार कर दीं। वे निर्वस्त्र होकर टीम के सामने आ गईं, जिसके बाद हमें मजबूरन छापे की कार्रवाई रोकनी पड़ी।' शर्मा ने कहा, 'हमने पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि आगे से छापेमारी के दौरान महिला पुलिस बल मुहैया करवाया जाएगा।'
Thursday, July 30, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment