Wednesday, December 2, 2009
मंगलवार को फिर कलंजरी गांव में अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक युवक को गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस के सामने लगातार चुनौती पेश करने वाले ईनामी अपराधी अजय राज ने मंगलवार को फिर कलंजरी गांव में अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक युवक को गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी वह घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस कुख्यात अजय राज को पकड़ने के लिए कितनी बेचैन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पहले ही उस पर रखी गई ईनामी राशि बढ़ाकर 20 हजार से 50 हजार रुपये करने की सिफारिश कर चुकी है। एक ही कुनबे पर उसके द्वारा किए जा रहे हमले से गांव के लोग दहशत में हैं। थाना जॉनी क्षेत्र निवासी किसान नेता विनोद कलंजरी का भाई सुबोध मंगलवार सुबह अपने घर पर था। आरोप है कि उसी समय अजय राज अपने 2 साथियों के साथ वहां पहुंचा और उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां लगने से सुबोध वहीं गिर गया। उसे मरा समझ अजय राज साथियों समेत हवा में हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे। सुबोध को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सुबोध के भाई का कहना है कि अजय राज ने हमारे परिवार के 8 लोगों की लिस्ट बना रखी है। उसने धमकी दी है कि वह इनमें से किसी को नहीं छोड़ेगा। करीब आठ महीने पहले उसने शराब पीकर गांव में हंगामा किया था, जिसका हमारे परिवार ने विरोध किया था। तभी से वह हमारे परिवार को दुश्मन मानता है। इससे पहले भी नवंबर माह में वह हमारे कुनबे से जुड़े सदस्य मनोज सांगवान को मुहद्दीनपुर में गोली मारकर मौत के घाट उतार चुका है। अजय राज का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने 10 अक्टूबर को कानपुर से यहां सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में हिस्सा लेने आए नौजवान क्रिकेटर गगनदीप की हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस दावा कर रही है कि वह अजय राज को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने उस पर 20 हजार हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। नवंबर में उसके द्वारा मनोज की हत्या किए जाने के बाद शासन को उस पर इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने की सिफारिश की गई। लेकिन इस सबसे बेखौफ अजय राज का आतंक जारी है। वह पुलिस के सामने नई चुनौती पेश कर हर बार उसके बौने होने का अहसास करा रहा है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मंगलवार के कांड में अजय राज की क्या भूमिका थी, इसकी जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment