Friday, December 4, 2009

क्रिकेटर गगनदीप के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में मारे गए क्रिकेटर गगनदीप के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इससे पहले एक माह पूर्व गगनदीप के परिवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए)ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल भी 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुके हैं। डीएम अनिल सागर ने बताया कि शहर के उभरते क्रिकेट सितारे गगनदीन की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उसके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा था। इस पर शासन ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास हजार रुपये की धनराशि गगनदीप के परिजनों के लिए मंजूर की थी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह सहायता राशि गगनदीप के परिवार को सौंप दी है। यूपीसीए, सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी गगनदीप के परिवार को आर्थिक सहायता दी है। गौरतलब है कि गगनदीप की हत्या 9 अक्टूबर को आधी रात के समय मेरठ में उस समय कर दी गयी थी जब वह होटल के बाहर कबाब खाने गया था। गगनदीप अपनी टीम के साथ अंडर 22 सीके नायडू ट्राफी खेलने मेरठ गया था।

No comments:

Post a Comment