Sunday, December 20, 2009

मुजफ्फरनगर निवासी प्रिंसिपल साहब का शादी रचना महंगा पड़ा।

अपने से लगभग 40 साल छोटी छात्रा से प्रिंसिपल साहब का शादी रचना महंगा पड़ा। शादी की खबर सुनते ही कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। पूरा मामला इस तरह है। मुजफ्फरनगर निवासी रामधन मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक बीएड कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान रामधन का अपनी छात्रा और कॉलेज के मैनेजर की बेटी शीतल से नजदीकियां बढीं। बाद में उन्होंने शीतल के साथ प्रेम विवाह कर लिया और 8 नवंबर को दोनों फरार हो गए। इस घटना के बाद मैनेजमेंट ने रामधन को प्रिंसिपल पद से बर्खास्त कर दिया। हालांकि पुलिस अब तक इस शादीशुदा जोड़े की तलाश नहीं कर सकी है। लेकिन विवाहित जोड़े ने चंडीगढ़ में जारी की गई मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी पुलिस को भेज दी है। यह घटना उस समय प्रकाश में आई, जब लड़की के परिजनों ने बेटी के गायब होने के मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश में प्रिंसिपल के घर पर भी छापे मारे, लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment