Sunday, December 27, 2009

युवक के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड भी

यहां के सैन्य क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को सेना के जवानों ने पकड़ा है। नशे में धुत उस युवक के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड भी मिला है। आर्मी इंटेलिजेंस ने उससे पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रात को एक युवक संदिग्ध अवस्था में कंपनी बाग के पास घूम रहा था। शक होने पर सेना के जवानों ने उसे दबोच लिया। युवक नशे में धुत था। तलाशी लेने पर उसकी जेब से सेना का फजीर् आई कार्ड व कुछ अन्य कागजात मिले। आई कार्ड पर युवक का फोटो लगा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम अमित शर्मा है और वह बुलंदशहर के जेवर कस्बे के गांव हुमायूंपुर का रहने वाला है। उसने अलीगढ़ के पचावली से हाईस्कूल पास किया था। 2003 में वह अपने दोस्तों के साथ सेना में भर्ती होने के लि मेरठ आया था। उसके दोस्तों का चयन सेना में हो गया था, जबकि उसे फेल कर दिया गया था। तभी से वह अपने घर वालों से झूठ बोलता चला आ रहा है कि वह सेना में नौकरी कर रहा है। हालांकि इस दौरान वह लगातार सेना में भर्ती के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। उसने लोगों को चकमा देने के लिए जो फर्जी आई कार्ड बनाया, उस पर नंबर उसके दोस्त के कार्ड का है। फोटो अपना चिपका कर उसने उस पर फर्जी मोहर व साइन बना रखे हैं। उसने बताया कि वह घर से झूठ बोल कर अब तक अस्सी हजार रुपये ले चुका है। उसने यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी भी करनी चाही थी, लेकिन उनके द्वारा कम वेतन दिए जाने की बात पर उसने नौकरी स्वीकार नहीं की थी। आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे घंटों पूछताछ करने के बाद अब पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment