Wednesday, December 16, 2009

पत्नी को जुएबाजी के दांव में हारने के बाद उसे साथी जुआरी को सौंप दिया।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक जुआरी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को जुएबाजी के दांव में हारने के बाद उसे साथी जुआरी को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के सिंघावली थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव की है। मामला तब प्रकाश में आया जब 32 वर्षीय उक्त महिला जुआरी के चंगुल से भागकर पुलिस के पास जा पहुंची।
सिंघावली के एसएचओ फूल सिंह ने बुधवार को वहां संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता ने मंगलवार शाम उनसे संपर्क कर अपने पति मोहम्मद रहीस पर आरोप लगाया कि जुए में पैसे हारने पर उसने जबरन उसे जुआरी फिरोज को सौंप दिया। सिंह ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी रहीस और फिरोज फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment