Sunday, December 13, 2009
मकान खरीदने के लिए 66 हजार रुपये लिए और मकान को अपनी पत्नी के नाम करवा दिया।
एक व्यक्ति ने अपनी बहन से उसके नाम पर मकान खरीदने के लिए 66 हजार रुपये लिए और मकान को अपनी पत्नी के नाम करवा दिया। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में पीर वाली गली में पप्पू के मकान पर रहने वाले नईम और उसकी बहन परवीन पत्नी बुनदन रहते हैं। नईम ने बहन से 66 हजार रुपये यह कहकर लिए कि वह उक्त मकान का बैनामा उसके नाम करवा देगा, लेकिन नईम ने परवीन को धोखा देकर उक्त मकान का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करवा लिया। परवीन को जब वास्तविकता का पता चला तो उसने नईम से पूछताछ की जिस पर नईम उसका बेटा सगे संबंधियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परवीन ने थाना कोतवाली में नईम, सलीम, अमीर के खिलाफ तहरीर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment