Sunday, December 27, 2009

गढ़ रोड़ स्थित शहर के एक निजी नर्सिन्ग होम में निमोनिया के एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यहां गढ़ रोड़ स्थित शहर के एक निजी नर्सिन्ग होम में निमोनिया के एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर मृतक के परिजनों ने नर्सिन्ग होम के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। देर रात हुई इस घटना की अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। इलाज के दौरान जिस मरीज की मौत हुई , उसका नाम महेश चंद है। बुलंदशहर निवासी महेश चंद को निमोनिया की शिकायत पर गुरुवार को गढ़ रोड़ स्थित एक प्राइवेट नर्सिन्ग होम में भतीर् कराया गया था। मृतक के भाई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि भर्ती करने के साथ ही अस्पताल ने पैसा जमा करा लिया और हजारों रुपये की दवाइयां भी मंगवा ली। अलग-अलग डॉक्टरों द्वारा दिन में कई बार मरीज की जांच की गई। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ने पर जब अस्पताल प्रबंधन से वरिष्ठ डॉक्टरों को बुलवाने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। यही नहीं, डॉक्टर डेड बॉडी पर ही इंजेक्शन लगा कर तसल्ली देने में लगे रहे। शनिवार तड़के मरीज की मौत के बाद परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर समझौता कराने के प्रयास में लगी है। उधर, अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

No comments:

Post a Comment